IPL 2023 का मिनी ऑक्शन आज कोच्चि में होना है। इस ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट की घोषणा काफी पहले हो गई थी। आईपीएल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस ऑक्शन को लेकर कई अहम जानकारियां दी है। कोच्ची में होने वाले इस ऑक्शन में हैमर के नीचे 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी लेकिन केवल 87 ही खिलाड़ियों का चयन किया जा सकेगा, जिसमें 30 विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट उपलब्ध हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के पास सबसे ज्यादा 42.25 करोड़ की राशि बची हुई है, जबकि सबसे कम 7.05 करोड़ केकेआर के पास है।
शुरुआत में 991 खिलाड़ियों में से 369 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट बनाई गई लेकिन फ्रेंचाइजियों के कहने पर 36 और खिलाड़ियों को इस फाइनल लिस्ट में डाला गया, जिसके बाद कुल 405 खिलाड़ियों का चयन आईपीएल 2023 ऑक्शन की फाइनल लिस्ट में हुआ है। इन 405 खिलाड़ियों में 273 भारतीय और 132 विदेशी खिलाड़ी शामिल है। 132 विदेशी खिलाड़ियों में 4 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से संबंध रखते हैं। इस फाइनल सूची में 119 कैप्ड खिलाड़ी शामिल है, जबकि 282 अनकैप्ड और चार एसोसिएट नेशन के खिलाड़ी शामिल हैं।
19 विदेशी खिलाड़ियों ने अपनी बोली सबसे महंगी रखी जो 2 करोड़ रुपए होगी। इसके अलावा 11 खिलाड़ियों ने 1.5 करोड़ के ब्रैकेट में अपना नाम दिया है और भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी मयंक अग्रवाल और मनीष पांडे एक करोड़ वाली लिस्ट में 20 और खिलाड़ियों के साथ शामिल हैं। आपको बता दें कि आईपीएल का यह ऑक्शन दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। पिछली बार मेगा ऑक्शन दो दिनों तक चला था लेकिन इस बार मिनी ऑक्शन महज एक दिन ही आयोजित होगा। इस बार बेन स्टोक्स, सैम करन और कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ियों पर सभी की नजरें रहने वाली हैं और इनके शामिल होने से ऑक्शन काफी दिलचस्प होने वाला है।
आईपीएल ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट देखें।