IPL 2023 Auction : सैम करन, हैरी ब्रूक और बेन स्टोक्स ने बड़ी रकम हासिल करने के बाद दी प्रतिक्रिया 

Neeraj
इंग्लैंड टीम की इस तिकड़ी ने ऑक्शन में अच्छी कमाई की
इंग्लैंड टीम की इस तिकड़ी ने ऑक्शन में अच्छी कमाई की

आईपीएल 2023 के ऑक्शन में (IPL Auction) में बड़ी रकम हासिल करने के बाद, खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिये अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। इस मिनी ऑक्शन में इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला। इनमें सैम करन (Sam Curran), बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और मध्यक्रम के बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) शामिल हैं। इंग्लिश टीम के इन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाजियों के बीच होड़ देखने को मिली।

24 वर्षीय युवा ऑलराउंडर सैम करन ने आईपीएल के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड कायम किया। करन इस लीग के ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने। पंजाब किंग्स ने करन को 18.50 करोड़ की रकम खर्च करते हुए, अपने स्क्वाड का हिस्सा बना लिया। पंजाब टीम के साथ जुड़ने के बाद, इस ऑलराउंडर ने ट्विटर के जरिये अपनी प्रतिक्रिया दी है।

सैम करन ने अपने ट्वीट में लिखा,

वापस वहीं पहुंचा जहां से यह सब शुरू हुआ था। इसके लिए आगे देख रहा हूँ।

गौरतबल है कि बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2019 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए की थी।

इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स पर भी ऑक्शन में पैसों की बारिश हुई। स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ में खरीदा। आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम का हिस्सा बनने के बाद, इस ऑलराउंडर ने अपने ट्विटर पर एक पीले रंग की तस्वीर साझा की है।

स्टोक्स आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा रहे थे। हालाँकि, उस सीजन में उन्होंने सिर्फ एक मैच खेला था और चोटिल होने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। 15वें सीजन में स्टोक्स लीग का हिस्सा नहीं थे।

इंग्लैंड टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने पहली बार आईपीएल के लिए अपना नाम रजिस्टर किया था। ब्रूक का बेस प्राइज 1.5 करोड़ रूपये था लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें खरीदने के लिए 13.25 करोड़ रूपये खर्च किये। SRH की टीम का हिस्सा बनने के बाद, ब्रूक का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा, मैं हैदराबाद के स्क्वाड में शामिल होने के लिए काफी उत्साहित हूँ।

ट्विटर पर शेयर किये वीडियो में हैरी ब्रूक ने कहा,

हाय, ऑरेंज आर्मी। मैं इस साल आईपीएल में आने के इस अवसर के लिए वास्तव में उत्साहित और आभारी हूं। मैं वास्तव में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने के लिए उत्सुक हूं। मैंने सुना है कि वहां माहौल अविश्वसनीय है। प्रतियोगिता में सबसे अच्छे मैदानों में से एक। इसलिए मैं उप्पल में वापस आने और हम सबके लिए वास्तव में उत्साहित हूँ।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now