IPL 2023: 'ई साला कप नहीं', फाफ डू प्लेसी ने RCB के स्लोगन को गलत बोला, विराट कोहली का मजेदार रिएक्शन वीडियो में आया नजर 

Virat Kohli Faf Du Plessis (PC: Twitter)
Virat Kohli Faf Du Plessis (PC: Twitter)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) रविवार, 2 अप्रैल को आईपीएल 2023 (IPL 2023) के अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, आरसीबी की टीम आईपीएल इतिहास में अब तक एक भी खिताब नहीं जीत सकी है। ऐसे में बैंगलोर की टीम इस सीजन 15 साल के ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं, इस मैच से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी (Faf Du Plessis) एक बड़ी गलती करते नजर आ रहे हैं।

'ई साला कप नहीं' - फाफ डू प्लेसी

दरअसल, आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी और टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हाल ही में एक प्रेस इवेंट में शामिल हुए थे। जहां डू प्लेसी से आगामी सीजन के लिए टीम के लक्ष्य के बारे में पूछा गया। जवाब देते हुए डू प्लेसी ने आरसीबी के स्लोगन, 'ई साला कप नमदे' जिसका मतलब 'इस साल कप हमारा है' को बोलने में गलती कर बैठे। डू प्लेसी ने ई साला कप नमदे कहने के बजाय 'ई साला कप नहीं' कह दिया।

इसके बाद विराट कोहली भी अपनी हंसी रोक नहीं सके। वहीं, अब यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस लगातार इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

he literally said "ee sala cup nahi" 😭😭😭😭 https://t.co/uizeR9wXVW

गौरतलब है कि आरसीबी की टीम ने पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन किया था और लगातार तीसरी बार प्लेऑफ में जगह बनाई थी। हालांकि, डू ई साला कप नमदे की कप्तानी वाली आरसीबी टीम को दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।

आईपीएल 2023 के लिए आरीसीबी टीम स्क्वॉड: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलेन, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोड़, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप, रीस टॉपली, हिमांशु शर्मा, माइकल ब्रेसवेल, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह और सोनू यादव।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment