IPL 2023 - फाफ डू प्लेसी ने केकेआर के खिलाफ मुकाबला हारने के लिए इन्हें ठहराया जिम्मेदार

आरसीबी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा (Photo Credit - IPLT20)
आरसीबी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा (Photo Credit - IPLT20)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले में मिली हार के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि एक समय मैच पूरी तरह से हमारे नियंत्रण में था लेकिन आखिर में आकर हमने 20-25 रन ज्यादा दे दिए और इसका श्रेय पूरी तरह से शार्दुल ठाकुर को जाता है। इसके अलावा डू प्लेसी ने टीम की बल्लेबाजी पर भी सवाल उठाए।

दरअसल एक समय 12वें ओवर में 89 रन तक केकेआर ने पांच विकेट गंवा दिए थे और ऐसा लगा कि वो ज्यादा बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाएंगे लेकिन यहां से शार्दुल ठाकुर ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से पूरे मैच का पासा ही पलट दिया। शार्दुल ने 20 गेंदों में सीजन का संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक जड़ा और रिंकू सिंह के साथ मिलकर 103 रन जोड़े। शार्दुल ठाकुर ने 29 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के की मदद से 68 रनों की धमाकेदार पारी खेली। वहीं रिंकू सिंह ने 46 रन बनाए और केकेआर ने 204 रन बना दिए।

हमें टार्गेट के और करीब जाना चाहिए था - फाफ डू प्लेसी

मैच के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने इस हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

हमने काफी अच्छी तरह से मैच को सेटअप कर लिया था। 13 ओवर में शायद 100/5 का स्कोर था लेकिन इसके बाद हमने इस विकेट पर 20-25 रन अतिरिक्त दे दिए। शार्दुल ठाकुर ने जबरदस्त पारी खेली और गेम को हमसे दूर लेकर गए। केकेआर के स्पिनर्स ने बेहतरीन तरीके से गेंदबाजी की। सुनील नारेन और वरुण चक्रवर्ती ने मिलकर काफी दबाव बना दिया। ये काफी अच्छी विकेट थी और हमारी बल्लेबाजी काफी साधारण रही और जब हम इस तरह के गेम हारते हैं तो फिर ये सुनिश्चित करना चाहिए कि करीब जाकर हारें। हमें आज कम से कम 160 रन तो जरूर बनाने चाहिए थे।

Quick Links