IPL 2023 : फाफ डू प्लेसी ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ तस्वीर की साझा, साथ बिताए समय को बताया शानदार

Photo courtesy: Faf du Plessis Instagram
Photo courtesy: Faf du Plessis Instagram

फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) ने इंडियन प्रीमियर लीग में इस सीजन (IPL 2023) शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि उनकी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी लेकिन उनकी बल्लेबाजी की हर तरफ चर्चाएं हो रही हैं। इसी बीच फाफ ने विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ एक तस्वीर साझा की है। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी पत्नी इमारी डू प्लेसी का भी जिक्र किया है।

दरअसल, फाफ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में फाफ को कोहली और अनुष्का के साथ देखा जा सकता है। फाफ ने इस दौरान बताया कि उन्होंने इस सीजन में कोहली और अनुष्का के साथ कुछ यादगार पल बिताए हैं। साथ ही उन्होंने इस समय पर अपनी पत्नी को भी याद किया। फाफ ने लिखा,

इन खास लोगों के साथ शानदार कुछ महीने। इस तस्वीर में इमारी डू प्लेसी को मिस कर रहा हूं।

फाफ द्वारा साझा की गई यह तस्वीर उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है और कुछ ही समय में यह वायरल होना शुरु हो गई। फैंस ने इस दौरान फाफ को शुभकामनाएं दीं और कोहली और फाफ की दोस्ती को खास बताया। एक यूजर ने भारतीय क्रिकेटरों के साथ फाफ डू प्लेसी की दोस्ती की सराहना करते हुए लिखा कि फाफ को भारत में एक नया परिवार मिला है।

इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक अन्य फैन ने लिखा कि भले ही आरसीबी आईपीएल प्लेऑफ में क्वालीफाई ना कर पाई हो लेकिन वो हमेशा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सपोर्ट करते रहेंगे। वहीं एक और फैन ने लिखा कि फाफ ने इस आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन किया है और उन्हें देखना हमेशा एक सुखद अहसास होता है।

बता दें, फाफ ने इस आईपीएल में कुल 14 मैच खेले जिसमें उन्होंने 730 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 153. 68 का रहा। ऑरेंज कैप की रेस में शुभमन गिल उनके ठीक पीछे हैं जिन्होंने 15 मैच में 722 रन बनाए हैं। शुभमन गुजरात के लिए अपना अगला मुकाबला क्वालीफ़ायर 2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेंगे जिसमें उनके पास फाफ से आगे निकलने का मौका होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment