IPL 2023 : ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जबरदस्त पारी के बाद दी प्रतिक्रिया, मौजूदा सीजन में अच्छे प्रदर्शन का बताया राज 

ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ 77 रन की तूफानी पारी खेली
ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ 77 रन की तूफानी पारी खेली

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने रविवार को आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 32वें मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) को 7 रन से मात दी। एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर ग्‍लेन मैक्‍सवेल (77) (Glenn Maxwell) की आतिशी पारी के सहारे आरसीबी ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 189 रन बनाए। जवाब में राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम 6 विकेट खोकर 182 रन बना सकी। ग्‍लेन मैक्‍सवेल को उनकी शानदार पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Ad

मैच के बाद ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने अपने शानदार प्रदर्शन का राज खोला। ऑलराउंडर ने कहा, 'नंबर-4 पर बल्‍लेबाजी करने में मुझे कोई दिक्‍कत नहीं है। जब हमने जल्‍दी विकेट गंवाए तो ऑस्‍ट्रेलिया के लिए भी ऐसा किया है। आरसीबी ने मुझे मैदान पर जाकर खुद को अभिव्‍यक्‍त करने की आजादी दी। मैं अच्‍छे फॉर्म के साथ आईपीएल में आया और चेंज रूम में वो भरोसा मिला, जिसने फर्क पैदा किया।'

ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने बताया कि नई गेंद फिसलकर आ रही थी तो उन्‍हें व्‍यस्‍त और अति सक्रिय रहना था। उन्‍होंने कहा, 'नई गेंद अच्‍छी तरह फिसल रही थी। इसलिए हमें व्‍यस्‍त और अति सक्रिय रहना पड़ा। मेरे ख्‍याल से हमने जिस तरह पावरप्‍ले का समापन किया, उसने नींव स्‍थापित कर दी थी। हालांकि, अंत में कुछ गलतियां हुईं।'

मैक्‍सवेल ने कहा, 'मेरा मानना है कि मुझे अंत तक बल्‍लेबाजी करनी चाहिए थी। यहां की परिस्थितियां मुझे रास आ रही थी और मेरी तरफ से कुछ खराब शॉट सेलेक्‍शन रहे। मुझे लगता है कि अगर मैंने सिंगल लिया होता तो शायद अंतिम ओवरों में उपयोगी साबित होता। तब मैं नए बल्‍लेबाजों को क्रीज पर जमने का मौका देता और खुद हमला करता। हालांकि, अंत में हम जीत के साथ खुश हैं।'

बता दें कि मैक्‍सवेल ने केवल 44 गेंदों में छह चौके और चार छक्‍के की मदद से 77 रन बनाए। आरसीबी की यह सात मैचों में चौथी जीत रही और अंक तालिका में पांचवें स्‍थान पर काबिज है। वहीं, राजस्‍थान रॉयल्‍स की यह सात मैचों में तीसरी शिकस्‍त रही और अंक तालिका में दूसरे स्‍थान पर है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications