IPL 2023 : "कोहली को ओपनिंग नहीं करनी चाहिए"- लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले से पहले आई बड़ी प्रतिक्रिया 

विराट कोहली ने बतौर ओपनर पहले मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी
विराट कोहली ने बतौर ओपनर पहले मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफ़ान पठान को लगता है कि आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम विराट कोहली (Virat Kohli) के ऊपर काफी ज्यादा निर्भर लग रही है। उन्होंने यह भी मानना है कि कोहली को मौजूदा सीजन में ओपनिंग नहीं करनी चाहिए।

विराट कोहली ने इस सीजन में आरसीबी के दो मुकाबलों में पारी की शुरुआत की और कुल 103 रन बनाये हैं। उन्होंने पहले मुकाबले में ही धमाकेदार बल्लेबाजी की थी और अपने आईपीएल करियर में 50वीं बार पचास से अधिक का स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय भी बने थे। उस मुकाबले में कोहली ने 49 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाये थे और टीम को जबरदस्त जीत भी दिलाई थी।

स्टार स्पोर्ट्स पर बार करते हुए विराट कोहली को लेकर इरफ़ान पठान ने कहा,

आरसीबी के लिए यह साल अलग नजर आ रहा है क्योंकि पहले कुछ मैचों में विराट कोहली के बल्ले से रन निकल रहे हैं। लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि वह उसी गति से (या शेष सीजन के लिए) रन बनाना जारी रखेंगे और आपको हर मैच जिताएंगे। इस तरह के टूर्नामेंट में आरसीबी टीम के अन्य बल्लेबाजों को चुनौती के लिए तैयार रहना होगा और अपनी प्रतिभा और भूमिकाओं को सही ठहराना होगा। इसके अलावा, मुझे नहीं लगता कि कोहली को आरसीबी के लिए बल्लेबाजी में ओपनिंग करनी चाहिए।

पिछले मैच में आरसीबी की बल्लेबाजी रही थी फ्लॉप

आरसीबी ने अपना पहला मुकाबला जिस धमाकेदार अंदाज में जीता था, उतने ही बुरे तरीके से अपना दूसरा मुकाबला गंवाया। कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ टीम की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई थी। केकेआर के 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी 18वें ओवर में 123 रन बनाकर ढेर हो गई थी और उन्हें 81 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टीम की बल्लेबाजी को एकजुट प्रदर्शन करना होगा और मजबूत वापसी की कोशिश करनी चाहिए।

Quick Links