IPL 2023 : आईपीएल खेलने के लिए जल्द ही भारत आएंगे इंग्लैंड के विस्फोटक ऑलराउंडर, चोट से उबरकर करेंगे वापसी 

पंजाब के लिए लिविंगस्टोन का आईपीएल 2022 शानदार रहा था
पंजाब के लिए लियाम लिविंगस्टोन का आईपीएल 2022 शानदार रहा था

इंग्लैंड (England Cricket Team) और पंजाब किंग्स (PBKS) के ऑलराउंडर लियाम लिविंग्स्टोन (Liam Livingstone) ने उम्मीद जताई है कि वह जल्द ही भारत जाकर आईपीएल (IPL 2023) में भाग लेंगे। 29 वर्षीय खिलाड़ी ने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से अपने घुटने की चोट से उबरते हुए अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं।

लिविंग्स्टोन को पहले लगा था कि वह पंजाब किंग्स के दूसरे मैच में उपलब्ध होंगे, जो कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रविवार, 5 अप्रैल को खेला गया था, मगर चोट के कारण ऐसा संभव नहींं हो पाया।

जल्द भरूंगा भारत के लिए उड़ान - लियाम लिविंगस्टोन

इस धाकड़ खिलाड़ी ने उम्मीद जताई कि वें जल्द आईपीएल खेलने के लिए भारत के लिए उड़ान भरेंगे और अप्रैल के मध्य से अपनी टीम पंजाब किंग्स से जुड़ जाएंगे।

स्काई स्पोर्टस से बातचीत करते हुए इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा,

ये लंबा सफर था, मगर हर रात के बाद सुबह जरूर होती है। शायद इस हफ्ते के अंतिम में या अगले हफ्ते की शुरुआत में मैं भारत के लिए रवाना हूं, और फिर से मैदान पर वापसी करूं। मैं अब काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं। मैंने पिछले हफ्ते कुछ इंजेक्शन लगवाए थे, इसलिए मुझे मेरी चोट में बहुत सुधार दिख रहा है। लगभग चार या पांच दिनों से मैंने बाहर जाकर कुछ वक्त रनिंग भी की और थोड़ा बहुत क्रिकेट भी खेला, अब मैं बस मैच फिटनेस के लिए वापस तैयार होने की कोशिश कर रहा हूँ।

बता दें कि, पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 की नीलामी में लिविंग्स्टोन को 11.50 करोड़ की भारी-भरकम राशि में खरीदा था। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2022 सीजन में 14 मैचों में 437 रन बनाए, जिसमें उनकी स्ट्राइक रेट 182.08 की थी। वहीं गेंदबाजी में भी छह विकेट हासिल किये थे। ऐसे में वह टीम के लिए काफी अहम खिलाड़ी हैं और पंजाब किंग्स चाहेगी कि जल्द से जल्द लिविंगस्टोन टीम से जुड़े।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now