IPL 2023 : पंजाब के खिलाफ मिले प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड को मोहम्मद सिराज ने खास व्यक्ति को किया समर्पित, ट्वीट में लिखी भावुक बात 

अब्दुल अजीम हैदराबाद के एक शानदार खिलाड़ी थे
अब्दुल अजीम हैदराबाद के एक शानदार खिलाड़ी थे

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ अपनी जबरदस्त गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए मिले प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड को हैदराबाद के दिवंगत क्रिकेटर अब्दुल अजीम (Adul Azeem) को समर्पित किया।

अब्दुल अजीम का लम्बे समय तक डायलिसिस पर रहने के बाद मंगलवार, 18 अप्रैल को 62 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। अब्दुल अजीम हैदराबाद के एक शानदार खिलाड़ी थे। उन्होंने 1980 से 1995 के बीच 73 प्रथम श्रेणी मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 4644 रन बनाए जिसमें उनका औसत 43.40 था। उन्होंने 12 शतक और 18 अर्धशतक भी लगाए और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 303 था।

काश मैं आपसे आखिरी बार मिल पाता - मोहम्मद सिराज

सिराज ने ट्विटर पर इस दिवंगत क्रिकेट को याद करते हुए एक भावुक संदेश लिखा और कहा,

प्रिय अजीम सर, आपने जो मेरे और मेरे जैसों के लिए किया है, मैं हमेशा उसकी सराहना करूंगा। आप बहुत ही उदार, दयालु और मददगार थे, मुझे आपसे मिलाने के लिए मैं भगवान का कितना भी शुक्रिया करूं तो कम है। काश मुझे आपसे मिलने का एक आखिरी मौका मिल पाता, लेकिन फिर भी मैं आज का प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड आपको समर्पित करना चाहता हूँ।
Dear Azeem Sir, m going to alwz appreciate what you have done for me & many others like me. You were so generous, kind & helpful, cant thank god enough to make me meet you. Wish I had gotten one last chance to meet u but nevertheless I’d like to dedicate today’s POTM award to you https://t.co/XIp08EnybF

वहीं मुकाबले की बात करें तो, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फाफ डू प्लेसी (84) और विराट कोहली (59) के अर्धशतक की बदौलत पंजाब किंग्स के सामने 175 रनों का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में पंजाब की पूरी टीम 18.2 ओवरों 150 रन बना कर ढेर हो गई और बैंगलोर ने मुकाबला 24 रनों से जीत लिया। मोहम्मद सिराज इस मैच में आरसीबी के हीरो रहे जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर में 21 रन देकर चार विकेट लिए। इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अंकतालिका में छह मैचों में तीन जीत और तीन हार के बाद छह अंक लेकर पांचवे स्थान पर पहुंच गई है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment