रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने मौजूदा आईपीएल (IPL 2023) में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। तेज गेंदबाज ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जोस बटलर (Jos Buttler) को क्लीन बोल्ड करके मैच की लय स्थापित की। सिराज इस समय आरसीबी के गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं और वो इसका भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं।
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर रविवार को आईपीएल 2023 के 32वें मैच में पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 189 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बना सकी।
सिराज ने बटलर को आउट करके राजस्थान रॉयल्स को बैकफुट पर धकेला। मैच के बाद अपनी गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए तेज गेंदबाज ने कहा, 'मैं किसी भी चुनौती को स्वीकार करता हूं। मेरा काम अच्छा चल रहा है। नई गेंद से विकेट ले रहा हूं और मेरे हाथ से गेंद अच्छी तरह निकल रही है।'
उन्होंने आगे कहा, 'मेरे पहले ओवर में जायसवाल के खिलाफ एक गेंद स्विंग हुई। फिर मैंने स्क्रैंबल सीम पर ध्यान दिया क्योंकि मुझे इस पर विश्वास है। कुछ गेंदें रिवर्स स्विंग हो रही थी और कड़ी लेंथ पर रिवर्स में छक्के जमाना आसान नहीं। मैं गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई की जिम्मेदारी निभाकर बहुत खुश हूं।'
मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी की तारीफ के कसीदे कप्तान विराट कोहली ने भी पढ़े। कोहली ने कहा, 'मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की। वो पहले भी जोस बटलर को आउट कर चुके हैं और इस समय वो शानदार लय में हैं। नई गेंद के साथ दौड़कर आने में उनका जुनून और विश्वास दिख रहा है। उनके पास पर्पल कैप है और अच्छे कारण से है। वो गेंदबाजी आक्रमण के अगुवा बने हुए हैं और उम्मीद है कि अगले मैच में जोश हेजलवुड भी जुड़ जाएंगे।'
बता दें कि आरसीबी की यह सात मैचों में चौथी जीत रही और वो अंक तालिका में पांचवें स्थान पर काबिज है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स की यह सात मैचों में तीसरी शिकस्त रही और वो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।