मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के विदेशी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) सर्जरी के लिए बेल्जिम गए थे या नहीं? इस सवाल का अब आखिरकार सही जवाब मिल गया है और जवाब खुद मुंबई इंडियंस के कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने दिया है। उनके मुताबिक इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एक छोटी सर्जरी कराने के लिए बेल्जिम गए थे।
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर इस चीज को लेकर बहस चल रही थी कि मुंबई इंडियंस का यह घातक तेज गेंदबाज सर्जरी के लिए बेल्जिम गया था या नहीं। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट में ऐसा कहा गया था कि जोफ्रा आर्चर बेल्जिम गए हैं, लेकिन खुद जोफ्रा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात से इंकार किया था। अब मुंबई इंडियंस के कोच मार्क बाउचर ने खुद ही इस मुद्दे पर सफाई दी है।
जोफ्रा आर्चर की सर्जरी पर मार्क बाउचर ने दी सफाई
मार्क बाउचर ने बताया, हां, वो (सर्जरी के लिए बेल्जिम) गए थे। हेड कोच ने इस बात पर सफाई देते हुए कहा कि मुझे लगता है कि वो एक छोटी सर्जरी थी। बाउचर ने आगे बताया कि आर्चर अचानक एक दिन के लिए गए थे, लेकिन उन्हें सटीक टाइम नहीं पता है कि वो किस वक्त गए थे।
वहीं मुंबई इंडियंस के कोच ने यह भी साफ कर दिया है कि रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। आपको बता दें कि आईपीएल 2023 का 42वां मैच रविवार को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच में होना है। यह मैच आईपीएल इतिहास का 1000वां मैच होगा। इस लिहाज से इन दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मैच काफी खास होगा, जो मुंबई के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है।
पॉइंट्स टेबल में राजस्थान की टीम 8 में से 5 मैच जीतकर 10 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं, मुंबई इंडियंस ने 7 मैचों में से 3 में जीत हासिल की है और 6 अंकों के साथ नौवें स्थान पर मौजूद है।