विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच आईपीएल (IPL) मुकाबले के बाद जो विवाद हुआ उसकी चर्चा अभी तक हो रही है। मैदान में लड़ाई के बाद अब सोशल मीडिया वॉर शुरू हो गया है। दोनों ही तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया और इसके नीचे गौतम गंभीर ने जबरदस्त कमेंट किया।
दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर में जमकर बहस हो गई थी। सबसे पहले विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच कुछ बातचीत हुई और इसके बाद गौतम गंभीर इसमें आ गए और फिर उनके और कोहली के बीच मैदान में बहस हो गई। यही वजह रही कि विराट कोहली और गौतम गंभीर के ऊपर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया गया, वहीं नवीन उल हक के ऊपर भी उनकी मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगा।
नवीन उल हक ने गौतम गंभीर के साथ शेयर की तस्वीर
वहीं नवीन उल हक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लखनऊ टीम के मेंटर गौतम गंभीर के साथ एक तस्वीर शेयर की है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा "आप लोगों के साथ उसी तरह का व्यवहार कीजिए, जिस तरह का व्यवहार अपने साथ चाहते हैं। लोगों के साथ उसी तरह से बातचीत कीजिए, जैसी खुद के लिए चाहते हैं।"
वहीं नवीन उल हक के इस सोशल मीडिया पोस्ट पर गौतम गंभीर ने भी कमेंट किया। उन्होंने अपने कमेंट में लिखा "आप जो हैं, वही रहिए। कभी उसमें बदलाव मत कीजिए।"
आपको बता दें कि विराट कोहली ने भी इस विवाद के बाद बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अगर आप किसी को कुछ कहते हैं तो बदले में सुनने की क्षमता भी रखिए। अगर आप सुन नहीं सकते हैं तो किसी को कुछ कहिए मत।