राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने जिस तरह की गेंदबाजी की उसको लेकर दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जडेजा को खेलना काफी मुश्किल हो रहा था। उनकी गेंदबाजी को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे मैं टेस्ट मैच खेल रहा हूं।
रविंद्र जडेजा की अगर बात करें तो उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 21 रन देकर 2 विकेट लिया। वहीं दूसरी तरफ रविचंद्रन अश्विन ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 22 गेंद पर 30 रन बनाए।
जडेजा को 2-3 ओवरों तक खेलना काफी मुश्किल हो रहा था - अश्विन
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अश्विन ने जडेजा के गेंदबाजी की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा "जब जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे तब मुझे लगा कि मैं कोई टेस्ट मैच खेल रहा हूं। कई सारी चीजें होती हैं जो अलग-अलग ग्राउंड में अलग-अलग टीमों के खिलाफ हमें सामना करना पड़ता है। मुझे लगा कि लेफ्ट ऑर्म स्पिनर्स के लिए स्पॉट को हिट करना एकदम परफेक्ट था। रविंद्र जडेजा को उन 2-3 ओवरों के दौरान खेलना काफी मुश्किल हो रहा था। कई बार तो गेंद लेग स्टंप के बाहर से भी टर्न हो रही थी।"
आपको बता दें कि चेपॉक में खेले गए आईपीएल 2023 के 17वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को तीन रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए, जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 6 विकेट खोकर 172 रन तक ही पहुंच पाई। राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन काफी बेहतरीन खेल दिखा रही है और इसमें अश्विन का भी अहम योगदान रहा है। वो गेंद के अलावा बल्ले से भी बेहतरीन परफॉर्मेंस दे रहे हैं।