आईपीएल (IPL) 2023 में आठवां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PKSB) के बीच गुवाहाटी में खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब की टीम ने पहले खेलते हुए राजस्थान को 198 रनों का टारगेट दिया है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें राजस्थान के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) पंजाब के कप्तान शिखर धवन को मांकडिंग करने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, वह धवन को चेतावनी देकर छोड़ देते हैं। वहीं, अब इस वीडियो को देखकर फैंस मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
अश्विन ने धवन को दी मांकडिंग की चेतावनी
दरअसल, यह वाक्या राजस्थान रॉयल्स के पारी के 7वें ओवर के दौरान हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि अश्विन जैसे ही ओवर की चौथी गेंद डालने जा रहे होते हैं तभी नॉन स्ट्राइकर शिखर धवन क्रीज के आगे निकल जाते हैं। अश्विन अपने आधे एक्शन में ही रुक जाते हैं और वह चाहते तो, धवन को रन आउट कर सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। वहीं, जैसे ही ये घटना घटी कैमरे का फोकस जोस बटलर पर चला गया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस के मजेदार कमेंट्स का सैलाब आ गया। इस वीडियो को देखकर फैंस ने कहा कि "लगता है अश्विन ने बटलर के कहने पर अपना इरादा बदल दिया।"
बता दें कि इससे पहले अश्विन ने आईपीएल में जोस बटलर को मांकडिंग पर आउट किया था। जिसको लेकर वह काफी सुर्खियों में रहे थे।
वहीं, मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते पंजाब किंग्स ने शिखर धवन और प्रभसिमरण सिंह की धमाकेदार पारी के बदौलत 4 विकेट खोकर 197 रनों का स्कोर खड़ा किया है। पंजाब के लिए प्रभसिमरन ने 34 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 60 रनों की पारी खेली। वहीं धवन 56 गेंदों में 86 रन बनाकर नाबाद रहे। धवन ने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के जड़े। वहीं, राजस्थान के लिए जेसन होल्डर ने 2 विकेट झटके। जबकि अश्विन और चहल 1-1 विकेट लेने में सफल रहे।