भारत (India Cricket Team) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ खेली 99* रन की पारी की जमकर तारीफ की। अश्विन ने साथ ही कहा कि धवन पारी के ब्रेक के दौरान दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogale) के सवाल पर थोड़ा नाराज दिखे।
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा, 'क्या बल्लेबाजी, क्या हिटिंग और क्या परिपक्वता। वह पारी के ब्रेक के दौरान हर्षा भोगले के सवालों का जवाब देते हुए थोड़ा नाराज नजर आए। पंजाब ने आठ विकेट गंवा दिए थे और नाथन एलिस ने मारकंडे के खिलाफ रिवर्स स्वीप खेलने की फिराक में अपना विकेट गंवा दिया। शिखर धवन उस शॉट को देखकर बहुत निराश हुए थे।'
ध्यान दिला दें कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब के मैच के बाद हर्षा भोगले ने शिखर धवन के स्ट्राइक रेट पर सवाल किया था। तब भोगले ने ट्वीट किया था, 'शिखर धवन की पारी बढ़नी चाहिए, बढ़नी ही चाहिए। सवाल यह है कि इस तरह की परिस्थितियों में आपकी भूमिका एंकर बल्लेबाज की है। आपको अंत में अपने स्ट्राइक रेट को बढ़ाना होगा। 30 गेंदों में 30 रन दुख दे सकते हैं।'
शिखर धवन ने हैदराबाद के खिलाफ 66 गेंदों में नाबाद 99 रन की पारी खेलने के बाद हर्षा भोगले पर तंज कसते हुए पूछा कि आप मेरे स्ट्राइक रेट से खुश हैं कि नहीं। बता दें कि शिखर धवन मौजूदा टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और उन्होंने केवल तीन मैचों में 225 रन बना दिए हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने इसके साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद के हैरी ब्रूक के बारे में विचार प्रकट किए। उन्होंने कहा कि हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये में हैरी ब्रूक को खरीदा, जिन्हें अपने प्राइस टैग के साथ न्याय करना बाकी है।
अश्विन के मुताबिक किसी भी विदेशी बल्लेबाज के लिए आईपीएल में आते ही प्रदर्शन करना आसान नहीं है।
उन्होंने कहा, 'हैदराबाद ने काफी पैसा खर्च करके हैरी ब्रूक को खरीदा। देखिए आईपीएल आसान टूर्नामेंट नहीं हैं। भारतीय परिस्थितियों में आते ही प्रदर्शन करना आसान नहीं है। हैरी ब्रूक अपनी लय खोज रहे हैं। उन्होंने अब तक तीन मैच खेले और अब तक लीग का हिस्सा नहीं दिखे।'
हैदराबाद को अपना अगला मुकाबला शुक्रवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेलना है और हैरी ब्रूक बहुत दबाव में होंगे।