रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल 2023 (IPL) में अपने अभियान का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया है। टीम ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में जीत हासिल की। फाफ डू प्लेसी और विराट कोहली की साझेदारी ने मुंबई को बिल्कुल भी मौका नहीं दिया। मैच के बाद डू प्लेसी ने इस जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि पहली बार घरेलू प्लेयर के तौर पर चिन्नास्वामी में खेलना काफी शानदार रहा।
बेंगलुरु में खेले गए IPL 2023 के पांचवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 171/7 का स्कोर बनाया। जवाब में आरसीबी ने 16.2 ओवर में ही इस टार्गेट को हासिल कर लिया। मुंबई की तरफ से तिलक वर्मा ने जबरदस्त पारी खेली और सिर्फ 46 गेंद पर नाबाद 84 रन बना दिए। यही वजह रही कि मुंबई इतने बड़े स्कोर तक पहुंच पाई। आरसीबी की तरफ से विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 148 रनों की तूफानी साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। फाफ डू प्लेसी ने 73 रन बनाए और कोहली ने 49 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
रन चेज इस तरह से किया जाता है - फाफ डू प्लेसी
फाफ डू प्लेसी ने इस जीत को लेकर बड़ा बयान दिया। मैच के बाद उन्होंने कहा,
हमारी शुरूआत काफी अच्छी रही है। मोहम्मद सिराज ने पावरप्ले में ही अपनी गेंदबाजी से एक टोन सेट कर दिया था। हमारे गेंदबाज अपने प्लान पर कायम रहे। आखिर के कुछ ओवरों में जरुर रन बने और हमें इसमें सुधार करना होगा। रन चेज की अगर बात करें तो अगर आपको जानना है कि लक्ष्य का पीछा कैसे किया जाता है तो फिर इस इनिंग को देख लीजिए। घरेलू प्लेयर के तौर पर मैं यहां पहली बार खेल रहा था और ये काफी शानदार रहा। विराट कोहली के साथ बैटिंग करके काफी मजा आया। उनके अंदर गजब की एनर्जी होती है।