रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रविवार (23 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स को मात देकर आईपीएल (IPL) 2023 में अपनी चौथी जीत दर्ज की। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले (RCB vs RR) में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 190 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में राजस्थान की टीम 182 रन ही बना सकी और बैंगलोर की टीम ने 7 रन से मैच अपने नाम कर लिया। वहीं, इस जीत के बाद आरसीबी के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया। आरआर के खिलाफ मिली जीत पर पूरी टीम बेहद ही खुश नजर आईं।
आरसीबी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इसकी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में आरसीबी के खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स पर मिली जीत का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज केक कट करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, एक अन्य तस्वीर में कप्तान फाफ डू प्लेसी केक खाते नजर आ रहे हैं।
फ्रेंचाइजी ने इस तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "यह सिर्फ एक गुड एनर्जी जोन है! आज आरआर के खिलाफ एक सफल जीत के लिए हमारे लड़कों को बधाई।"
बता दें कि इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर का विकेट चटकाया था। सिराज ने बटलर को खाता खोलने तक मौका नहीं दिया और पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने ग्लेन मैक्सवेल (77) और फाफ डू प्लेसी (62) की धमाकेदार पारी के दम पर 9 विकेट पर 189 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में आरआर की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन ही बना सकी और 7 रन से मैच हार गई। आरआर की ओर से देवदत्त पडीक्कल ने 52 और यशस्वी जायस्वाल ने 47 रनों की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।