आईपीएल (IPL) 2023 का 8वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के बीच गुवाहाटी में खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 56 गेंदों पर 86* रनों की नाबाद पारी खेली है। इसी के साथ उन्होंने आईपीएल में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है।
शिखर धवन अब आईपीएल इतिहास के तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन चुके हैं जिन्होंने 50+ का स्कोर 50 बार बनाने की उपलब्धि हासिल कर ली है। उनके अलावा यह उपलब्धि सिर्फ डेविड वॉर्नर और विराट कोहली के नाम ही दर्ज है।
सबसे कम पारियों में 50 बार 50+ का स्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने शिखर धवन
शिखर धवन आईपीएल में सबसे कम मैचों में 50 बार 50 से अधिक रनों की पारियां वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने 207 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है। धवन ने इस मामले में विराट कोहली (216 पारी) का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने इसी सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी। इस मामले में पहले स्थान पर डेविड वॉर्नर (148 पारी) का नाम आता है।
आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक बार 50 से अधिक रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाजों में शिखर धवन विराट कोहली के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। इस मामले में पहले स्थान पर डेविड वॉर्नर का नाम आता है, जो आईपीएल में सबसे अधिक 60 बार 50 से अधिक रनों की पारियां खेल चुके हैं।
यदि धवन के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो वह अब तक 208 मैचों की 207 पारियों में 2 शतकों और 48 अर्धशतकों की मदद से 6370 रन बनाए हैं। वह आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में भी विराट कोहली (6706) के बाद दूसरे स्थान पर आते हैं। ये आंकड़े आईपीएल 2023 के 8वें मैच (राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स) तक के हैं।