मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा की मुंबई को हार का मुंह देखना पड़ा। हालाँकि, इस मुकाबले में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने जोरदार बल्लेबाजी की और अपनी टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुँचाया। अपनी पारी के दौरान उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए खास उपलब्धि भी हासिल की।
46 गेंदों में 84 रनों की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेल कर तिलक मुंबई के लिए पांचवें नंबर या उससे नीचे सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार हो गए।
हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड ने नंबर 5 पर खेली हैं बड़ी पारियां
मुंबई इंडियंस के लिए नंबर 5 पर सबसे बड़ी पारी हार्दिक ने साल 2019 में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेली थी। उस मुकाबले में हार्दिक ने 34 गेंदों में 91 रनों की पारी खेली थी। इस तरह हार्दिक के नाम मुंबई इंडियंस के लिए नंबर 5 या उससे नीचे आकर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ा स्कोर दर्ज हो गया था। वहीं पोलार्ड ने साल 2021 में चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स सामने 87 रनों की नाबाद पारी खेलकर इस लिस्ट में अपना दूसरा स्थान बनाया।
बता दें कि आरसीबी कप्तान फाफ डू प्लेसी द्वारा टॉस जीत कर बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर रोहित शर्मा की टीम की शुरुआत काफी खराब रही। उनके सलामी बल्लेबाज इशान किशन ने 13 गेंद में 10 रन बनाये। कैमरन ग्रीन ने 5 रन बनाये। वहीं रोहित खुद 10 गेंद खेल कर महज 1 रन ही बना पाए। सूर्यकुमार यादव भी MI फैंस की उम्मीदों खरा नहीं उतर पाए और 16 गेंदों में 15 रन बना कर माइकल ब्रेसवेल का शिकार बने।
तिलक वर्मा ने अकेले ही एक छोर पकड़ कर मोर्चा संभाले रखा और नेहाल वढेरा 21 (13) और पुछल्ले बल्लेबाज अरशद खान 15* (9) के साथ मिल कर आरसीबी के सामने 172 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।
हालाँकि, टीम लक्ष्य का बचाव करने में सफल नहीं रही और विराट कोहली की नाबाद 82 रनों की पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 8 विकेट से जीत दर्ज की।