चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के लिए आईपीएल 2023 (IPL 2023) में मुसीबतें बढ़ गई हैं। दीपक चाहर (Deepak Chahar) को हैमस्ट्रिंग में चोट लगी और उनका शेष आईपीएल में खेलना लगभग नामुमकिन है। वहीं बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को पैर में चोट है और वो भी लगभग एक सप्ताह तक बाहर रह सकते हैं।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई सुपरकिंग्स के स्विंग गेंदबाज दीपक चाहर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में पहला ओवर करते समय हैमस्ट्रिंग में चोट लगी और वो लंबे समय तक मैदान से दूर रह सकते हैं।
30 साल के चाहर को सीएसके ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। वो पिछले साल चोट के कारण पूरे आईपीएल से बाहर रहे थे। इसके बाद लगातार चोटिल होते रहे और क्रिकेट एक्शन से दूर रहे। वानखेड़े स्टेडियम पर वो पांच गेंद कर सके और फिर मैदान से बाहर जाना पड़ा। टीम फिजियो से सलाह के बाद चाहर ने ओवर की आखिरी गेंद डाली और फिर मैच में हिस्सा नहीं ले सके।
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को पैर में चोट लगी है। वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में हिस्सा नहीं ले सके थे। उम्मीद की जा रही है कि वो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में भी मैदान से बाहर रहेंगे। हालांकि, 17 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में स्टोक्स की वापसी की उम्मीद है।
चेन्नई सुपरकिंग्स को मोइन अली की सेवाएं भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में नहीं मिल सकी थी। जानकारी मिली है कि मोइन अली को फूड पोइजनिंग की परेशानी थी। ऑलराउंडर के जल्द ठीक होने की उम्मीद है और वो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले तक फिट हो जाएंगे।
पता हो कि एमएस धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपरकिंग्स इस समय आईपीएल 2023 की अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। सीएसके ने तीन में से दो मैच जीते हैं। गुजरात टाइटंस के हाथों उद्घाटन मैच में शिकस्त झेलने के बाद धोनी ब्रिगेड ने दमदार वापसी की और अपने अगले लगातार दो मैच जीते।