IPL 2023 - मैदान में हुई लड़ाई के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाई

विराट कोहली मैच के बाद (Photo Credit - IPLT20)
विराट कोहली मैच के बाद (Photo Credit - IPLT20)

आईपीएल 2023 (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG) के बीच हुए मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच जमकर विवाद देखने को मिला। दोनों खिलाड़ियों के बीच मैच के बाद जमकर बहस हो गई। सबसे पहले विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच झड़प हुई और बाद में इसमें गौतम गंभीर भी आ गए। वहीं इसके बाद विराट कोहली, गौतम गंभीर और नवीन उल हक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। विराट कोहली और गौतम गंभीर पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया गया है और नवीन उल हक के ऊपर उनके मैच फीस का पचास प्रतिशत जुर्माना लगा है।

सोशल मीडिया पर विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुए विवाद का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों खिलाड़ी आपस में गुस्से से बातचीत कर रहे हैं और बाकी खिलाड़ी उनका बीच बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच पहले कुछ हुआ और इसके बाद गौतम गंभीर भी इसमें आ गए। दोनों दिग्गजों के बीच काफी देर तक मैदान में बहस हुई जिसमें साथी खिलाड़ियों ने बीच-बचाव किया।

विराट कोहली और गौतम गंभीर पर लगा जुर्माना

हालांकि अब इनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई है। आईपीएल की तरफ से जारी मीडिया रिलीज में कहा गया,

आईपीएल का कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली के ऊपर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगा है। लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर के ऊपर भी मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। मिस्टर कोहली और मिस्टर गंभीर दोनों ने अपनी गलती मान ली है। लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन उल हक के ऊपर भी आईपीएल का कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। नवीन उल हक ने भी अपनी गलती स्वीकार कर ली है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता