आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 43वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB) के बीच खेला गया, जिसमें दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) काफी आक्रामक अंदाज में नजर आये। मुकाबले के दौरान कई खिलाड़ियों से उनकी बहस हुई जिसकी शुरुआत नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) के साथ हुई। इसके बाद वह अमित मिश्रा और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से भी भिड़े। अंत में केएल राहुल के साथ लंबी बातचीत के बाद मामला शांत हुआ।
इस मैच के बाद आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम में एक स्टोरी शेयर की है, जिसे उनकी सफाई के रूप में देखा जा रहा है। इस स्टोरी में लिखा है 'हम जो भी सुनते हैं, वह तथ्य नहीं एक राय होती है। हम जो भी देखते हैं, वह सच नहीं एक नजरिया होता है।'
विराट कोहली द्वारा इस स्टोरी के शेयर करने के कुछ ही समय बाद LSG के गेंदबाज नवीन उल हक ने भी अपने इंस्टा में एक स्टोरी शेयर की। उन्होंने अपनी स्टोरी में लिखा, 'आप जिसके हकदार हो, वो आपको मिला और ऐसा ही होता है और ऐसा ही होगा।'
ऐसे शुरू हुई थी बहस
यह पूरा मामला लखनऊ की बल्लेबाजी के दौरान पारी के 17वें ओवर से शुरू हुआ, जब विराट कोहली स्टंप्स के पीछे से भागते हुए आते हैं और नवीन को देखकर कुछ इशारा करते हैं। इसके बाद नवीन भी ताव में आ जाते हैं कोहली को कुछ बोलते हुए नजर आते हैं और दोनों में बहस शुरू हो जाती है। फिर विराट अपने जूते से मिट्टी निकालते हुए नवीन की किरकिरी करने की कोशिश की। बाकी खिलाड़ी जब दोनों में बीच-बचाव करने आते हैं तो कोहली और अमित मिश्रा में बहस शुरू हो जाती है।
इसके बाद मैच खत्म होने के बाद हाथ मिलाते हुए एक बार फिर कोहली और नवीन में गहमागहमी देखने को मिलती है और इस बार गौतम गंभीर भी मामले में शामिल हो जाते हैं। आखिरकार केएल राहुल और टीम के बाकी खिलाड़ियों की काफी कोशिशों के बाद यह मामला शांत होता है।