आरसीबी (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल 2023 (IPL) में कप्तान फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) के साथ अपनी जबरदस्त साझेदारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। विराट कोहली ने बताया कि उनका डू प्लेसी के साथ इतना अच्छा बॉन्ड कैसे बन गया है। कोहली के मुताबिक जब वो फाफ के साथ बैटिंग करते हैं तो फिर उन्हें वही फीलिंग आती है जो एबी डीविलियर्स के साथ बल्लेबाजी करते हुए आती थी।
विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में जबरदस्त साझेदारी करके आरसीबी को एक बड़ी जीत दिला दी। कोहली और डू प्लेसी के बीच 172 रनों की मैराथन साझेदारी हुई। इस दौरान विराट कोहली ने जबरदस्त शतक लगाया। उन्होंने सिर्फ 63 गेंद पर 12 चौके और 4 छक्के की मदद से 100 रन बनाए। वहीं फाफ डू प्लेसी की अगर बात करें तो उन्होंने भी 47 गेंद पर 71 रन बनाए। ये पहली बार नहीं है जब कोहली और फाफ के बीच इतनी बेहतरीन साझेदारी हुई हो। इससे पहले भी दोनों दिग्गजों के बीच कई मैचों में बेहतरीन पार्टनरशिप हो चुकी है। आरसीबी की सफलता में इनका बड़ा योगदान रहा है।
हमारे बीच काफी अच्छा तालमेल है - विराट कोहली
विराट कोहली के मुताबिक जब वो फाफ डू प्लेसी के साथ बल्लेबाजी करते हैं तो फिर उन्हें एबी डीविलियर्स वाली फीलिंग आती है। उन्होंने मैच के बाद कहा,
मुझे लगता है कि टैटू की वजह से हमारी पार्टनरशिप इतनी अच्छी हो रही है। हम एकसाथ मिलकर इस सीजन लगभग 900 रन बना चुके हैं। ये ठीक वैसे ही है जैसे मैं एबी डीविलियर्स के साथ बल्लेबाजी करते हुए महसूस करता था। हमारे बीच अच्छी समझ है कि गेम कहां पर जा रहा है और क्या करने की जरूरत है। फाफ डू प्लेसी इंटरनेशनल लेवल पर भी कप्तानी कर चुके हैं और इसी वजह से आरसीबी का ट्रांजिशन काफी अच्छा रहा है।