इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डू प्लेसी चोट से जूझ रहे हैं। इसके बावजूद वह लगातार खेल रहे हैं। वह पिछले तीनों मैच में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेले हैं। इस दौरान स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टीम की अगुवाई की है। विराट की अगुवाई में टीम ने दो मुकाबलों में जीत दर्ज की, जबकि पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार मिली। यह मुकाबला टीम के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था।
केकेआर और आरसीबी के मैच से पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी को बल्लेबाजी का अभ्यास करते देखा जा सकता है। इस वीडियो में फाफ के पीछे विराट बल्ला लेकर खड़े हैं और वह उनके स्टान्स तथा खेले गए शॉट की नकल करते हैं।
टॉस के समय विराट कोहली ने फाफ डू प्लेसी की फिटनेस को महत्वपूर्ण जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि अगले मैच से फाफ कप्तानी करते दिख सकते हैं। कोलकाता के खिलाफ मैच में आरसीबी को 21 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
नितीश राणा की कप्तानी वाली केकेआर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धमाकेदार खेल दिखाया और 20 ओवर में 5 विकेट पर 200 रन बनाए। 201 रन के टारगेट के जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 179 रन ही बना पाई। विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 37 गेंद पर 54 रन बनाए। वहीं फाफ डू प्लेसी 7 गेंद पर 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अन्य बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और टीम को हार का मुंह देखना पड़ा।
आरसीबी को अपना अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 1 मई को खेलना है। अंकतालिका में टीम आठ मैचों में चार जीत और चार हार के बाद, आठ अंक लेकर पांचवें स्थान पर है।