रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के अंतरिम कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ टीम को मिली हार को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। विराट कोहली के मुताबिक उनकी टीम ने केकेआर को मैच गिफ्ट में दे दिया और जिस तरह से खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा उसे देखते हुए वो जीत के हकदार बिल्कुल भी नहीं थे।
बेंगलुरु में खेले गए आईपीएल 2023 के 36वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 21 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए केकेआर ने निर्धारित 20 ओवरों में 200/5 का स्कोर बनाया, जवाब में आरसीबी पूरे ओवर खेलकर 179/8 का ही स्कोर बना पाई। इस तरह से टीम को 21 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। आरसीबी के लिए दिक्कत ये रही कि विराट कोहली के अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और यही वजह रही कि चिन्नास्वामी जैसे ग्राउंड पर भी टीम इस टार्गेट को हासिल नहीं कर पाई और उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा।
हमने केकेआर को मैच तोहफे में दे दिया - विराट कोहली
हार के बाद विराट कोहली काफी नाराज दिखाई दिए। उन्होंने अपनी टीम के प्लेयर्स पर जमकर निशाना साधा। कोहली ने कहा,
ईमानदारी से कहूं तो हमने केकेआर को मैच गिफ्ट में दे दिया। हम हारने के हकदार हैं। हमने जीत उनको तोहफे में दे दी। निश्चित तौर पर हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। अगर आप मैच को देखें तो हमने अपने मौकों को नहीं भुनाया। हमने कुछ कैच ड्रॉप किए जिसकी वजह से 25-30 रनों का फर्क पड़ गया। चेज करते वक्त हम केवल एक पार्टनरशिप दूर थे। बस एक साझेदारी हमें मैच जिता सकती थी। हमें इस तरह से मैच नहीं हारने होंगे। अगर हमें टूर्नामेंट में बने रहना है तो फिर घर से बाहर होने वाले मुकाबलों में भी अब जीत हासिल करनी होगी।