IPL 2023 : आरसीबी के खिलाफ सैम करन के प्रदर्शन से भड़के वीरेंदर सहवाग, ऑलराउंडर को लगाई फटकार 

सैम करन, पंजाब किंग्स (इमेज - बीसीसीआई/आईपीएल)
सैम करन, पंजाब किंग्स (इमेज - बीसीसीआई/आईपीएल)

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने काफी बदलाव किये थे लेकिन मैदान पर उनका कोई खास असर दिख नहीं रहा है। पंजाब का पिछला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ अपने घरेलू मैदान मोहाली में हुआ, जिसमें उन्हें 24 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। पंजाब की इस हार पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंदर सहवाग (Virendra Sehwag) ने आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी सैम करन (Sam Curran) पर जमकर निशाना साधा है।

पंजाब और बैंगलोर के मैच के बाद क्रिकबज के एक कार्यक्रम में मैच के बारे में बातचीत करते हुए सहवाग ने कहा कि पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन के पास अनुभव की काफी कमी है जिसकी वजह से वो अपनी टीम को मैच में जीत नहीं दिला पाए।

सहवाग ने कहा,

वह एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं, लेकिन उनके पास ज्यादा अनुभव नहीं है। आप 18 करोड़ रुपये देकर अनुभव को खरीद नहीं सकते। वो सिर्फ खेलने और कड़ी धूप के नीचे खेलते-खेलते बाल सफेद करने से ही मिलता है। हमें सिर्फ ऐसा लगता है कि उन्हें 18 करोड़ रुपये में खरीदा गया था, इसलिए वो मैच जिता देंगे। लेकिन उनके पास अभी तक उतना अनुभव नहीं है।

शिखर धवन के न खेल पाने की वजह से पंजाब की कप्तानी सैम करन संभाल रहे हैं, लेकिन बैंगलोर के खिलाफ उनकी कप्तानी फैसलों में अनुभव की साफ कमी दिखाई दे रही थी। पंजाब के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और बैंगलोर ने 20 ओवर में 174 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पंजाब की टीम 18.2 ओवर में सिर्फ 150 रनों पर ही ऑल आउट हो गई और मैच 24 रनों से हार गई।

पंजाब की ओर से प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा के अलावा कोई भी बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे पाया। हालांकि, मैच में एक वक्त प्रभसिमरन सिंह और सैम करन के बीच एक साझेदारी बन रही थी, लेकिन कप्तान करन रन आउट हो गए। करन के उस रन आउट के बारे में बात करते हुए सहवाग ने कहा,

वो काफी ख़राब रनिंग थी, वहां उसकी कोई जरूरत नहीं थी। आप एक कप्तान हैं, आपको क्रीज पर मौजूद रहना चाहिए, गेम को अंत तक लेकर जाना चाहिए और फिर देखना चाहिए कि आखिरी 1-2 ओवर में कितने रन बनाने हैं। लेकिन फिर वही बात, अनुभव की कमी का नुकसान उन्हें झेलना पड़ा।

पंजाब किंग्स की टीम ने इस आईपीएल सीजन में अभी तक कुल 6 मैच खेले हैं, जिनमें उन्हें 3 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। पॉइंट्स टेबल में पंजाब की टीम 6 अंकों के साथ सातवें स्थान पर मौजूद है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment