IPL 2023: मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाफ डू प्लेसी ने पकड़ा 'सुपरमैन' की तरह उड़ते हुए कैच, वीडियो वायरल 

Faf Du Plessis caught Superman catch (PC: Twitter)
फाफ डू प्लेसी ने जबरदस्त कैच पकड़ा (PC: IPL)

आईपीएल (IPL) 2023 के पांचवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस (RCB vs MI) को 8 विकेट से हरा दिया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी को 172 रनों का टारगेट दिया था जिसे आरसीबी की टीम ने 16.2 ओवर में ही दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। बैंगलोर टीम के लिए विराट कोहली (82*) और कप्तान फाफ डू प्लेसी (73) ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली।

वहीं, इस मैच में फाफ ने एक शानदार कैच लपक कर सबको हैरान कर दिया। यह कैच इतना बेहतरीन था कि दर्शक दंग रह गए। वहीं, अब इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

फाफ डू प्लेसी ने पकड़ा शानदार कैच

दरअसल, फाफ डू प्लेसी ने यह कैच मुंबई की पारी के 18वें ओवर में पकड़ा। जब हर्षल पटेल के ओवर की पहली गेंद पर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ऋतिक शौकीन ने मिड ऑफ की ओर शॉट खेलना चाहा, लेकिन गेंद हवा में चली गई और एक बार को लगा कि गेंद मिड ऑफ के ऊपर से निकल जाएगी। हालाँकि, मिड ऑफ में फील्डिंग कर रहे फाफ ने पीछे भागते हुए हवा में डाइव लगाते हुए गेंद को लपक लिया और एक शानदार कैच पकड़ा।

उनके जबरदस्त कैच को देखकर दर्शक हैरान रह गए। वहीं, अब इस बेहतरीन कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस सोशल मीडिया पर आरसीबी के कप्तान की फील्डिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

आप भी देखिये उनके कैच का वीडियो :

What a Catch by Faf Du Plessis 😳😮(எல்லைச் சாமி Faf )#staraikelungal#RCBvMI #chinnaswamy https://t.co/5WlxM8JyXT

गौरतलब है कि इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे। मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने नाबाद 84 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, आरसीबी ने 16.2 ओवर में ही 2 विकेट पर 172 रनों का लक्ष्य हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया। आरसीबी के लिए फाफ डू प्लेसी ने 43 गेंदों पर 73 रन बनाए। जबकि विराट कोहली ने 49 गेंदों पर 82 रनों की नाबाद पारी खेली।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment