IPL 2023 : KKR की जीत के बाद मैदान पर झूमे किंग खान, विराट कोहली के साथ पठान के लोकप्रिय गाने पर डांस का वीडियो वायरल 

शाहरुख खान ने मैच के बाद विराट कोहली से मुलाकात की (Pic - Twitter)
शाहरुख खान ने मैच के बाद विराट कोहली से मुलाकात की (Pic - Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स पर सीजन में पहला मैच खेला और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रन से हराया। यह मैच देखने बॉलीवुड सुपरस्टार और केकेआर के सह-मालिक शाहरुख खान भी आये थे। वह टीम की जीत से काफी खुश दिखे और मैच के बाद मैदान पर भी गए। उन्होंने आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली से मुलाकात की और उनके साथ डांस भी किया।

शाहरुख खान के एक फैन क्लब ने इसका वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शाहरुख ने मैदान पर जाने के बाद सबसे पहले विराट कोहली को गले लगाया। फिर दोनों ने डांस किया। इसके बाद किंग खान ने मैदान का चक्कर लगाया और फैंस का अभिवादन किया। ईडन गार्डन्स पर गुरुवार को शाहरुख खान आकर्षण का केंद्र रहे। वह अपनी बेटी सुहाना खान के साथ पर यहां आए थे। आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान सह-मालकिन और बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला भी केकेआर को चीयर कर रही थीं।

आप भी देखिये वीडियो :

Seeing our #Pathaan so happy and jhooming is all we SRKians want 💜The King deserves all of it & much more 🤩Thank you Knights, @KKRiders!#KKRvRCB #ShahRukhKhanhttps://t.co/4yuBbO6k8a

आरसीबी के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर एक समय संकट में दिख रही थी और टीम का स्कोर 89/5 था। इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 29 गेंदों पर 3 छक्के और 9 चौके की मदद से 68 रन बनाए। शार्दुल ने आईपीएल 2023 का संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक लगाया। उन्होंने इसके लिए केवल 20 गेंद खेली। रिंकू सिंह ने 33 गेंद पर 46 रन बनाए। ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने भी 44 गेंद पर 57 रन की पारी खेली।

205 रन के टारगेट के जवाब में आरसीबी की टीम 17.4 ओवर में 123 रन बनाकर सिमट गई। विराट कोहली ने 21, कप्तान फाफ डू प्लेसी ने 23 और डेविड विली ने नाबाद 20 रन बनाए। वहीं माइकल ब्रेसवेल ने 19 रन बनाए। कोलकाता की ओर से मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने चार, सुयश शर्मा ने तीन और सुनील नारेन ने दो विकेट झटके। इस तरह से टीम ने आरसीबी को 81 रन से हराया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment