IPL 2023 : कैच पकड़ने के बाद अनुष्का शर्मा को 'Flying Kiss' देते नजर आये विराट कोहली, देखें वीडियो 

RR के खिलाफ मैच के दौरान विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को दी फ्लाइंग किस
RR के खिलाफ मैच के दौरान विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को दी फ्लाइंग किस

विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती उन खिलाड़ियों में होती है, जो अपनी भावनाओं को छुपाते नहीं हैं। जब विराट गुस्से में होते हैं तो इसका पता उनके चेहरे और हाव-भाव से साफ़ चल जाता है। वहीं जब वह खुश होते हैं तो मैदान पर भी कोहली इसे व्यक्त करने से कतराते नहीं हैं। टीम को विकेट मिलने या कैच लेने के बाद कोहली का उत्साह चरम पर होता है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच आईपीएल 2023 के 32वें मुकाबले में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।

Ad

राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए विराट कोहली ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की। आईपीएल करियर में उन्होंने 100 कैच पूरे किए। ये कारनामा करने वाले कोहली आरसीबी के पहले फील्डर बने। देवदत्त पडीक्कल का कैच लपकने के बाद यह रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हुआ। हालाँकि, मैच का असली मोमेंट तब आया जब कोहली ने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का कैच लिया और शानदार तरीके से इसका जश्न मनाया, जिसे देखकर अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

दरअसल, मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 189 रन बनाये थे। इसके जवाब में RR के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने तेज गति से रन बनाकर आरसीबी को टेंशन में डाल दिया। 14वें ओवर की चौथी गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर मारने के चक्कर में जायसवाल फंस गए और उन्होंने विराट कोहली को कैच दे दिया। कैच लेने के बाद कोहली उत्साहित हो गए और उन्होंने पीछे मुड़कर स्टेडियम में बैठी अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस दिया।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान को 7 रनों से हराया। इस जीत के साथ बैंगलोर की टीम अब अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications