इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) 2023 का आज 36वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच खेला जाना है। फाफ डू प्लेसी के चोटिल होने की वजह से विराट कोहली (Virat Kohlil) पिछले दो मैचों से टीम की कमान संभाल रहे हैं और डू प्लेसी इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर सिर्फ बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरते हैं। टीम ने कोहली की अगुवाई में अपने पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं, ऐसे में केकेआर के खिलाफ भी आरसीबी अपनी इस लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं, इस मैच से पहले किंग कोहली और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के बीच प्रैक्टिस सत्र के दौरान जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला, जिसका वीडियो फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
विराट और सिराज आरसीबी टीम के दो स्टार खिलाड़ी हैं और दोनों ही दिग्गज इस समय शानदार फॉर्म में हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सिराज टूर्नामेंट में अब तक 13 विकेट चटका चुके हैं और आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वहीं, किंग कोहली सात मैचों में चार अर्धशतकीय पारियों की मदद से 279 रन बनाये हैं और ऑरेंज कैप की रेस में पांचवें स्थान पर काबिज हैं।
केकेआर के विरुद्ध होने वाले आगामी मैच से पहले दोनों खिलाड़ियों ने आज नेट्स में एक-दूसरे का सामना किया। वीडियो की शुरुआत में सिराज दो बार कोहली को बीट करने में सफल हो जाते हैं, लेकिन जैसे ही कोहली अपनी लय में आते हैं। तो फिर वो कुछ जबरदस्त हिट्स लगाकर गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाने लगते हैं। नेट्स में कोहली को इस तरफ बल्लेबाजी करते देख फैंस को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के विरुद्ध खेली उनकी पारी याद आ गई।
आप भी देखें यह वीडियो:
कोहली के खिलाफ गेंदबाजी करने के बाद सिराज ने बताया, 'जिस तरह मैं पॉवरप्ले में गेंदबाजी करता हूँ उसी पर मैं कायम रहा। जब गेंद नई होती है तो निश्चित तौर पर कुछ स्विंग होती है। उसके बाद हम सभी जानते हैं कि जब वह फॉर्म में होते हैं तो किंग कोहली क्या करने में सक्षम होते हैं। उन्होंने मुझे मैदान के चारों तरफ मारा।'