KKR vs SRH, Qualifier 1 : आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी वो सीधा फाइनल में चली जाएगी और हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा। दोनों ही टीमें काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं और इसी वजह से मुकाबला कांटे का दिखाई दे रहा है।
सनराइजर्स हैदराबाद की अगर बात करें तो उनके पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। हम आपको सनराइजर्स हैदराबाद के 3 ऐसे प्लेयर्स के बारे में बताते हैं जो केकेआर को सिरदर्द दे सकते हैं।
3.नितीश रेड्डी
नितीश रेड्डी की अगर बात करें तो वो काफी जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने अभी तक इस सीजन 10 मैचों में 276 रन बनाए हैं। सबसे खास बात ये है कि उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान काफी जबरदस्त रहा है। नितीश रेड्डी ने 151 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वो अकेले दम पर मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं। अगर वो केकेआर के खिलाफ मुकाबले में चल गए तो फिर उनके लिए मुसीबन बन सकते हैं। ऐसे में नितीश रेड्डी के ऊपर सबकी निगाहें रहने वाली हैं।
2.टी नटराजन
टी नटराजन का परफॉर्मेंस आईपीएल 2024 में काफी अच्छा रहा है। उन्होंने इस सीजन अभी तक 11 मैच खेले हैं और 17 विकेट चटकाए हैं। नटराजन की सबसे खास बात ये है कि वो यॉर्कर जबरदस्त तरीके से डालते हैं। इसी वजह से डेथ ओवर्स में उनकी गेंदबाजी लाजवाब रहती है। केकेआर के पास आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह जैसे बेहरीन फिनिशर हैं और टी नटराजन उन्हें रोकने के लिए काफी कारगर साबित हो सकते हैं। अगर नटराजन ने ऐसा कर लिया तो फिर केकेआर की टीम मुकाबला हार भी सकती है।
1.हेनरिक क्लासेन
हेनरिक क्लासेन का बल्ला इस सीजन जमकर गरजा है। वो मैदान में आते ही धुआंधार पारियां खेलना शुरु कर देते हैं। उन्होंने इस सीजन अभी तक 13 मैचों में 381 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 183 का रहा है। हेनरिक क्लासेन ऐसे समय में बल्लेबाजी के लिए आते हैं, जहां से मैच को फिनिश किया जा सकता है और इसी वजह से उनकी भूमिका इस मुकाबले में काफी अहम रहने वाली है।