IPL 2024 KKR vs SRH Qualifier 1 Rain Update : आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 21 मई को खेला जाएगा। इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वो फाइनल में पहुंच जाएगी और हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल है कि अहमदाबाद में क्या एक बार फिर बारिश मैच में खलल डालेगी। ऐसा पहले एक मैच में हो चुका है।
अहमदाबाद में जब 13 मई को गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला होना था, तो उस मैच के दौरान जमकर बरसात हुई थी। अहमदाबाद में इतनी तेज बारिश हुई थी कि टॉस तक नहीं हो सका था और मुकाबले को रद्द करना पड़ा था। अब एक बार फिर केकेआर की टीम इसी मैदान में अपना क्वालीफायर मैच खेलने के लिए उतरेगी। ऐसे में फैंस के मन में यही डर है कि कहीं एक बार फिर बारिश मैच का मजा किरकिरा ना कर दे।
अहमदाबाद में 21 मई को बारिश की संभावना नहीं है
अगर मौसम विभाग की मानें तो अहमदाबाद में 21 मई के दिन बारिश का बिल्कुल भी अनुमान नहीं है और मौसम साफ रहने की संभावना है। पूरे दिन धूप खिली रह सकती है। हालांकि गर्मी काफी ज्यादा पड़ सकती है और दिन का तापमान 44 डिग्री तक भी जा सकता है। फैंस के लिए अच्छी बात ये रहेगी कि उन्हें पूरा मुकाबला देखने को मिलेगा और बारिश से कोई भी व्यवधान नहीं पड़ेगा।
वहीं अगर बरसात आ भी गई तब भी फैंस को चिंता करने की जरूरत नहीं है। प्लेऑफ मुकाबलों में निर्धारित दिन पर मैच को खत्म करने के लिए 120 मिनट का अतिरिक्त समय उपलब्ध होता है। इसके अलावा 5-5 ओवर और सुपर ओवर का भी प्रावधान है।
आपको बता दें कि आईपीएल के लीग चरण में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन सबसे बढ़िया रहा। केकेआर ने 14 में से 9 मैचों में जीत हासिल की, जबकि दो मुकाबलों का नतीजा नहीं निकला। इस तरह केकेआर 20 अंक के साथ अंक तालिका में टॉप पर रही। वहीं, दूसरे नंबर पर 17 अंक के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रही।