RCB vs CSK Playoffs : आईपीएल 2024 में आज होने वाला मुकाबला इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला माना जा रहा है। इसकी वजह ये है कि आज के मैच में जो भी टीम जीतेगी, वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। आरसीबी और सीएसके के बीच अंतिम-4 में जाने की जंग होगी और सबकी निगाहें इस मुकाबले पर टिकी हुई हैं। ये मुकाबला आरसीबी के होम ग्राउंड में है और इसी वजह से उनको थोड़ा फायदा मिल सकता है।
वैसे तो दोनों ही टीमें काफी बेहतरीन लय में हैं लेकिन हम आपको बताते हैं कि वो तीन फैक्टर कौन-कौन से हैं, जिसकी वजह से आरसीबी इस मैच में सीएसके के ऊपर भारी पड़ सकती है।
3.होम ग्राउंड का फायदा
आरसीबी को अपने होम ग्राउंड यानि चिन्नास्वामी में ये मुकाबला खेलना है। इसी वजह से उनको फैंस का पूरा सपोर्ट मिलेगा। किसी भी बड़े मैच में अगर फैंस का सपोर्ट आपके पास रहता है तो फिर इससे आपका उत्साह काफी ज्यादा बढ़ जाता है। टीम का कॉन्फिडेंस अलग लेवल पर चला जाता है और आरसीबी के साथ भी ऐसा ही हो सकता है। वहीं उन्हें यहां की परिस्थितियों और पिंच कंडीशंस के बारे में ज्यादा पता होगा और इसका फायदा वो उठा सकते हैं।
2.लगातार कई मैच जीतने की वजह से लय में होना
आरसीबी के साथ सबसे अच्छी बात ये है कि वो लगातार कई मैच जीतते हुए आ रहे हैं और उनका एक विनिंग मोमेंटम सेट हो गया है। जब भी कोई टीम लगातार मुकाबले जीतती है तो फिर उसके सभी खिलाड़ी जबरदस्त खेल दिखाने लगते हैं। हर किसी के अंदर काफी कॉन्फिडेंस आ जाता है और वो मैदान में अपनी पूरी जान झोंक देता है। आरसीबी ने लगातार पांच मैच जीत लिए हैं और उन्हें पता है कि ये मैच उनके लिए कितना अहम है। इसी वजह से उनका हर एक खिलाड़ी इस मैच में कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहेगा और ऐसी टीम काफी खतरनाक हो सकती है।
1.विराट कोहली और गेंदबाजों का फॉर्म में होना
विराट कोहली लगातार इस सीजन में रन बनाते आ रहे हैं। वो टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली किसी भी मैच को अकेले दम पर जिताने की क्षमता रखते हैं। वहीं आरसीबी के गेंदबाज भी फॉर्म में आ गए हैं। टीम को अभी तक अपनी गेंदबाजी की वजह से हार झेलनी पड़ रही थी लेकिन गेंदबाज अब लय पकड़ चुके हैं और इसका फायदा सीएसके के खिलाफ मैच में मिल सकता है।