IPL 2024 : 3 ऐसी चीजें जो SRH को फाइनल मैच में KKR के खिलाफ दिला सकती हैं जीत

SRH और केकेआर के बीच होगा फाइनल (Photo Credit - IPLT20)
SRH और केकेआर के बीच होगा फाइनल (Photo Credit - IPLT20)

SRH Winning formula in Final vs KKR : आईपीएल 2024 का फाइनल मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। हैदराबाद की टीम ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान जबरदस्त खेल दिखाया और अब वो फाइनल में पहुंच गए हैं। पैट कमिंस की अगुवाई में टीम ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया और टाइटल जीतने से बस एक कदम दूर हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर की टीमों को अगर देखें तो दोनों ही एकदम बराबरी की टीमें लगती हैं। इस बारे में प्रेडिक्शन कर पाना काफी मुश्किल है कि कौन सी टीम इस मैच में जीत हासिल कर सकती है। हालांकि हम आपको उन 3 ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जिसे अगर सनराइजर्स हैदराबाद ने किया तो फिर वो इस मुकाबले को अपने नाम कर सकते हैं।

1.दोनों ओपनर्स करें विस्फोटक बल्लेबाजी

सनराइजर्स हैदराबाद की सबसे बड़ी ताकत इस सीजन उनके दोनों सलामी बल्लेबाज रहे हैं। ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने काफी धुआंधार बल्लेबाजी इस सीजन की है। इसी वजह से कई मैचों में हैदराबाद ने काफी बड़ा स्कोर बनाया है। ट्रैविस हेड ने 192 और अभिषेक शर्मा ने 207 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग इस सीजन की है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीम की सफलता में इनका योगदान कितना बड़ा रहा है। इसी वजह से अगर सनराइजर्स को फाइनल मुकाबला जीतना है तो फिर इन दोनों बल्लेबाजों को एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।

2.केकेआर के स्पिनर्स को करें टैकल

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर्स ने इस सीजन कमाल का खेल दिखाया है। वरुण चक्रवर्ती टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 14 मैच में 20 विकेट चटकाए। सुनील नारेन भी 16 विकेट चटका चुके हैं। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों को मिडिल ओवर्स में ये ख्याल रखना होगा कि वो स्पिनर्स को विकेट ना दें और लगातार दबाव बनाकर रखें।

3.सुनील नारेन और रहमानुल्लाह गुरबाज को जल्द भेजें पवेलियन

हैदराबाद के तेज गेंदबाजों को केकेआर के दोनों ओपनर्स को जल्द पवेलियन भेजना होगा। अगर सुनील नरेन पावरप्ले तक टिक गए तो पूरे मैच का नक्शा ही बदल देंगे। इसी वजह से उन्हें जल्द से जल्द आउट करना होगा। अगर पावरप्ले में ही दोनों ओपनर्स को सनराइजर्स हैदराबाद ने पवेलियन भेज दिया तो फिर वो मैच में आगे हो जाएंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now