IPL 2024 : ऐसा कैसे हो सकता है ? महिपाल लोमरोर से गेंदबाजी कराने को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

आरसीबी की गेंदबाजी पर उठे सवाल (Photo Credit - BCCI)
आरसीबी की गेंदबाजी पर उठे सवाल (Photo Credit - BCCI)

RCB vs SRH : आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में महिपाल लोमरोर से गेंदबाजी कराए जाने को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरसीबी की इस रणनीति पर सवाल उठाए हैं। आकाश चोपड़ा ने कहा कि महिपाल लोमरोर से छठे गेंदबाज के तौर पर गेंदबाजी कराना आरसीबी की सबसे बड़ी गलती है।

दरअसल जब आरसीबी के सभी गेंदबाजों की जमकर पिटाई हो रही थी तब महिपाल लोमरोर से कप्तान फाफ डू प्लेसी ने गेंदबाजी कराने का फैसला किया लेकिन वो भी काफी महंगे साबित हुए। लोमरोड़ ने अपने एक ही ओवर में 18 रन दे दिए।

आकाश चोपड़ा ने आरसीबी की गेंदबाजी पर उठाया सवाल

आकाश चोपड़ा ने आरसीबी की गेंदबाजी पर सवाल उठाया और कहा कि ये कमजोर बॉलिंग थी। उन्होंने कहा,

आरसीबी के पास पांच गेंदबाज विल जैक्स, यश दयाल विजयकुमार व्यस्कर, रीस टोप्ली और लोकी फर्ग्युसन थे। क्या ये गेंदबाजी कमजोर नहीं लग रही है। ऐसा कैसे हो सकता है कि महिपाल लोमरोर आपके छठे गेंदबाजी ऑप्शन हों। आपके पास एक और बॉलिंग ऑप्शन क्यों नहीं था। इस बारे में सोचिए जरुर।

आपको बता दें कि आईपीएल में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। ये मैच आरसीबी के होम ग्राउंड यानि चिन्नास्वामी के मैदान में हुआ और एक बार फिर मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में आरसीबी को 25 रन से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 287 रनों का विशाल स्कोर बनाया। ये आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में आरसीबी ने भी 7 विकेट पर 262 रन बना दिए लेकिन टीम को जीत नहीं मिली।

आरसीबी ने अभी तक कुल मिलाकर 7 मैच खेले हैं और इसमें से 6 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टीम को एकमात्र जीत पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड में मिली थी लेकिन इसके बाद से उन्हें लगातार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

Quick Links