IPL 2024: RCB के गेंदबाजों ने तोड़ दिया बल्लेबाजों का भी रिकॉर्ड, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ी खिल्लियां

Neeraj
आरसीबी के सामने जीत के लिए 284 रनों का टारगेट है (photos: Espn)
आरसीबी के सामने जीत के लिए 288 रनों का टारगेट है (photos: Espn)

RCB vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 17वें सीजन के 30वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने हैं। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। हालाँकि, फाफ डू प्लेसी का यह फैसला टीम के लिए गलत साबित हुआ। हैदराबद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 287/3 का स्कोर खड़ा किया, जो आईपीएल का अब तक का सबसे बड़ा टोटल है।

हैदराबाद को इस टोटल तक पहुंचाने में ट्रैविस हेड और हेनरिक क्लासेन की अहम भूमिका रही। दोनों ने आरसीबी के गेंदबाजों को जमकर धोया। हेड ने 41 गेंदों में 102 रन बनाये, जिसमें 9 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। उनके आउट होने के बाद क्लासेन ने मोर्चा संभाला। उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंद में 67 रन बनाये।

आरसीबी के गेंदबाजों के लिए हैदराबाद की पारी किसी बुरे सपने से कम नहीं रही। बेंगलुरु के चार गेंदबाजों ने अपने स्पेल में 50 या उससे अधिक रन लुटाये। आरसीबी की गेंदबाजों का ट्विटर पर जमकर मजाक उड़ रहा है।

RCB की गेंदबाजों को लेकर ट्विटर पर आई कुछ प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:

(आरसीबी बल्लेबाजों द्वारा उच्चतम स्कोर: 263, आरसीबी गेंदबाजों द्वारा उच्चतम स्कोर: 287)

(डिंडा सर आज रात आरसीबी के गेंदबाजों का स्वागत करते हुए:)

(आज के मैच में SRH के बल्लेबाज आरसीबी के गेंदबाजों के खिलाफ:)

(आरसीबी के गेंदबाजों और मैनेजमेंट को आईपीएल से हटाया जाना चाहिए। यह टीम बिल्कुल मजाक है, यहां तक कि कोहली भी इसे जानते हैं।)

(ट्रैविस हेड आरसीबी के गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं।)

(ऐसा लगता है कि विराट कोहली भी आरसीबी के गेंदबाजों से थक चुके हैं। कुछ साल पहले जब वह किसी बात से निराश हो जाते थे तो गुस्सा हो जाते थे। अब वह उदास हो गए हैं। एक गहरा खालीपन निराशा की खाई, अधूरी आकांक्षाओं का खालीपन। ग़लत टीम में सही आदमी।)

(वर्षों तक आरसीबी के गेंदबाजों को देखने के बाद:)

(बेहतर होगा कि अगले साल आईपीएल मालिक और प्रबंधन कृपया RCB टीम को हटा दें, कम से कम उनकी प्रतिष्ठा, स्वाभिमान, प्रशंसक सब कुछ अभी भी बचे हुए हैं और सम्मान बना हुआ है, अन्यथा कहने को कुछ नहीं है।)

Quick Links

App download animated image Get the free App now