Ambati Rayudu Slams RCB : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल 2024 से बाहर होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरसीबी टीम और फैंस पर निशाना साधा है। रायडू ने कहा है कि आरसीबी की टीम सिर्फ सेलिब्रेशन करने और सीएसके को हराने से ट्रॉफी नहीं जीतेगी। दरअसल आखिरी लीग स्टेज मैच में आरसीबी ने सीएसके को हराकर जिस तरह का सेलिब्रेशन किया था, रायडू ने उसके लिए आरसीबी पर पलटवार किया है।
दरअसल आरसीबी को आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने आखिरी लीग स्टेज मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रन के अंतर से हराना था। आरसीबी ने ये कारनामा कर दिखाया था और प्लेऑफ का टिकट पक्का कर लिया था। हालांकि इस जीत के बाद आरसीबी प्लेयर्स और फैंस ने जमकर जश्न मनाया था। वहीं दूसरी तरफ अंबाती रायडू काफी दुखी थे। उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वो सीएसके के हारने पर अफसोस जताते नजर आ रहे थे।
प्लेऑफ में पहुंचने से IPL ट्रॉफी नहीं मिलती है - अंबाती रायडू
वहीं एलिमिनेटर मैच में जब आरसीबी को राजस्थान रॉयल्स से हार मिली तो फिर अंबाती रायडू ने आरसीबी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
अगर आप आरसीबी की बात करें तो केवल पैशन और सेलिब्रेशन से आप ट्रॉफी नहीं जीत सकते हैं। आपको उसके लिए प्लान करना होगा। केवल प्लेऑफ में पहुंचने से आईपीएल की ट्रॉफी नहीं मिलती है। आपको उसी भूख के साथ खेलना होता है। ये मत सोचना कि सिर्फ सीएसके को हराकर आप आईपीएल ट्रॉफी जीत जाएंगे। आपको अगले साल अब दोबारा कोशिश करनी होगी।
आपको बता दें कि सीएसके और आरसीबी के बीच मैच के बाद भी रायडू ने बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि ऐसा लगता है जैसे आरसीबी ने आईपीएल की ट्रॉफी जीत ली हो।
आरसीबी जिस तरह से सेलिब्रेट कर रही थी, ऐसा लगता है कि उन्होंने पहले ही ट्रॉफी जीत ली है। बेंगलुरु का हर एक सड़क आरसीबी फैंस से भरा हुआ था। सीएसके अपनी एक ट्रॉफी आरसीबी को दे सकती है, ताकि वो इसे उठाकर परेड कर सकें।