Virat Kohli on RCB Defeat : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आरसीबी को एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। इस हार के साथ ही आरसीबी का एक बार फिर से आईपीएल की ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया है। विराट कोहली ने मैच के बाद कहा कि हम एक समय टूर्नामेंट से बाहर हो चुके थे लेकिन जिस तरह से वापसी करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई, उससे टीम के कैरेक्टर का पता चलता है।
आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने इस टार्गेट को 19 ओवर में ही 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इस हार के साथ ही आरसीबी टूर्नामेंट से बाहर हो गई और उनका एक और सीजन आईपीएल की ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। जबकि दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स ने अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब उनका सामना दूसरे क्वालीफायर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वो फाइनल में चली जाएगी।
मैं इसे कभी नहीं भूल पाउंगा - विराट कोहली
आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें विराट कोहली ने इस टीम के परफॉर्मेंस को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
पहले 7 मैचों के दौरान हमारा प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा था। हमने जो स्टैंडर्ड अपने लिए सेट कर रखा है आईपीएल के पहले हाफ में हम उस स्टैंडर्ड के साथ नहीं खेल पाए। हालांकि इसके बाद हमने अपने आत्म-सम्मान के लिए खेलना शुरु कर दिया और अपने आपको एक्सप्रेस किया। इससे हमारा कॉन्फिडेंस वापस आ गया। जिस तरह से हमने प्लेऑफ में क्वालीफाई किया वो काफी स्पेशल था और मैं इसे जीवन भर याद रखुंगा। ऐसा करने के लिए काफी कैरेक्टर की जरुरत थी और टीम के हर एक मेंबर ने वो कैरेक्टर दिखाया। मुझे इस पर काफी गर्व है।