Axar Patel on DC defeat vs RCB : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कार्यवाहक कप्तान अक्षर पटेल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। ऋषभ पंत के बैन की वजह से अक्षर पटेल ने इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद अक्षर पटेल ने खराब बल्लेबाजी को इस हार का जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि पावरप्ले में जब आप चार विकेट गंवा देते हैं तो फिर रन चेज नहीं होता है।
बेंगलुरु में खेले गए आईपीएल 2024 के 62वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रन से हरा दिया। इसके साथ ही आरसीबी ने मौजूदा सीजन में अपनी छठी और लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 187/9 का स्कोर बनाया, जवाब में दिल्ली की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 19.1 ओवर में 140 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई। इस जीत के बाद आरसीबी ने अपने प्लेऑफ की उम्मीदों को कायम रखा है लेकिन दिल्ली कैपिटल्स को जरुर तगड़ा झटका लगा है। अब दिल्ली कैपिटल्स की किस्मत दूसरी टीमों के हाथ में है।
पावरप्ले में 4 विकेट गंवाने की वजह से हम दबाव में आ गए - अक्षर पटेल
मैच के बाद बातचीत के दौरान अक्षर पटेल ने टीम को मिली हार को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
मुझे लगता है कि हमने जो कैच ड्रॉप किए हैं, अगर वो पकड़े होते तो फिर आरसीबी 20-30 रन कम बना पाती और तब हम 150 रन आसानी से चेज कर लेते। लेकिन अगर 180 के रन चेज में आप चार विकेट पावरप्ले में गंवा देते हैं तो फिर आप उसके बाद मैच में आगे नहीं जा पाते हैं। यहां पर 160-170 का स्कोर पार होता, क्योंकि जब तेज गेंदबाज बॉलिंग कर रहे थे तो गेंद उतनी आसानी से बल्ले पर नहीं आ रही थी। ये थोड़ा रुककर आ रही थी। अगर आपके दो मेन खिलाड़ी रन आउट हो जाएं और पावरप्ले में आप 4 विकेट गंवा दें तो फिर स्थिति नाजुक हो जाती है। प्लेऑफ्स का जहां तक सवाल है तो यहां से अभी कुछ भी हो सकता है।