IPL 2024, CSK vs RR: 61वें मैच का प्रीव्यू, संभावित प्लेइंग 11, पिच और मौसम की जानकारी, लाइव स्ट्रीम, किसका पलड़ा भारी?

IPL 2024 में पहली बार CSK और RR के बीच भिड़ंत हो रही है (Photo Courtesy : IPL Website)
IPL 2024 में पहली बार CSK और RR के बीच भिड़ंत हो रही है (Photo Courtesy : IPL Website)

Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals, 61st Match Preview: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का कारवां अब अपने अंतिम चरण में पहुँच चुका है। लीग स्टेज के अंतिम मुकाबलों का कड़ा रोमांच हर एक दिन देखने को मिल रहा है। रविवार, 12 मई को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच एमए चिंदम्बरम में स्टेडियम में खेला जायेगा। दोनों टीमों के बीच पहली बार इस सीजन में भिड़ंत होगी। अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स 11 मैचों में 8 जीत के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है, जबकि सीएसके 12 में से 6 जीत और 6 हार के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है।

Ad

आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले खेले गए है। अभी तक खेले गए 28 मुकाबलों में चेन्नई ने 15 में जीत प्राप्त की है तो 13 में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली। एमए चिंदम्बरम स्टेडियम में सीएसके का पलड़ा राजस्थान के खिलाफ भारी है। यहाँ हुए 8 मुकाबलों में मेजबान ने 6 में जीत हासिल की है जबकि 2 में रॉयल्स को जीत मिली है। चेन्नई के लिए प्लेऑफ्स में जगह बनाने के लिए यह मैच जीतना जरुरी है। लेकिन राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारी नजर आता है।

संभावित एकादश

CSK

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, डैरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, सिमरजीत सिंह, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे।

RR

यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल।

पिच और मौसम की जानकारी

चेन्नई की पिच धीमी रहती है और स्पिन के लिए मददगार साबित होती है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी का फैसला बेहतर रहेगा और बोर्ड पर 170 के आसपास का स्कोर चुनौतीपूर्ण माना जा सकता है। इस सीजन हुए 6 मुकाबलों में 4 में मेजबान टीम ने जीत हासिल की है। चेन्नई का मौसम साफ़ रहेगा, बारिश होने के आसार बिलकुल नहीं हैं।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस दोपहर 3:00 बजे होगा। मुकाबला दोपहर 3:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications