IPL Playoffs : आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद प्लेऑफ की लड़ाई भी काफी रोचक हो गई है। अगर सीएसके गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में जीत जाती तो फिर कई टीमों को इसका नुकसान होता लेकिन सीएसके की हार ने आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी टीमों को फायदा पहुंचाया है।
प्लेऑफ की लड़ाई में अभी भी कई टीमें बरकरार हैं। यहां तक कि गुजरात टाइटंस की टीम भी बाहर नहीं हुई है। हम आपको बताते हैं कि किस तरह प्लेऑफ का समीकरण चेंज हो गया है।
प्वॉइंट्स टेबल में टीमों की स्थिति
गुजरात टाइटंस और सीएसके के बीच हुए मैच के बाद चेन्नई की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वो 12 मैचों में 12 प्वॉइंट के साथ चौथे पायदान पर हैं। जबकि गुजरात टाइटंस ने जरुर दो स्थान की छलांग लगाते हुए आठवें पायदान पर जगह बना ली है। केकेआर पहले, राजस्थान दूसरे और सनराइजर्स हैदराबाद तीसरे पायदान पर है। जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी पांचवें, छठे और सातवें पायदान पर हैं।
CSK की हार से RCB, DC और LSG को हुआ फायदा
चेन्नई सुपर किंग्स की हार से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स को सीधे तौर पर फायदा हुआ है। अगर सीएसके ये मैच जीत जाती तो फिर उनके 14 प्वॉइंट हो जाते और ऐसी स्थिति में लखनऊ, दिल्ली और बेंगलुरु के लिए प्लेऑफ के दरवाजे लगभग बंद हो जाते। अब चेन्नई, दिल्ली और लखनऊ के प्वॉइंट बराबर हो गए हैं और केवल नेट रन रेट के आधार पर ही सीएसके इन टीमों से आगे है। ऐसे में अगर चेन्नई अपने अगले दो मैच भी हार जाती है तो फिर इन टीमों के पास मौका रहेगा कि 14 प्वॉइंट के साथ प्लेऑफ में जगह बनाएं। लखनऊ और दिल्ली के पास तो 16 प्वॉइंट तक जाने का मौका है, क्योंकि इन टीमों के 12 मैच में ही 14 प्वॉइंट हैं।
वहीं आरसीबी अब यही दुआ करेगी कि सीएसके के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स भी अगले दो मैचों में से कम से कम एक मुकाबला जरुर हारें, ताकि बात नेट रन रेट पर आ जाए। अगर ऐसा हुआ तो आरसीबी बाजी मार ले जाएगी, क्योंकि उनका नेट रन रेट बेहतर है। आरसीबी अपने सारे मैच जीतने पर भी 14 प्वॉइंट तक ही पहुंच पाएगी और ऐसे में वो चाहेंगे कि बाकी टीमें इससे आगे ना जा पाएं।