Hardik Pandya Captaincy : हार्दिक पांड्या को भारत की टी20 टीम की कप्तानी से हटाए जाने को लेकर श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर रसेल अर्नोल्ड ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि हार्दिक पांड्या को कप्तानी से क्यों हटा दिया गया। अर्नोल्ड ने इसके पीछे बड़ी वजह बताई है। उन्होंने कहा है कि आईपीएल 2024 के दौरान जिस तरह का विवाद हार्दिक पांड्या को लेकर हुआ था, उसकी वजह से शायद उन्हें भारतीय टीम की कप्तानी गंवानी पड़ी है।
दरअसल श्रीलंका टूर के लिए जब भारत की टी20 टीम का ऐलान हुआ तो फिर हार्दिक पांड्या को कप्तान नहीं बनाया गया। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तान बना दिया गया। टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या उप कप्तान थे लेकिन इसके बावजूद उन्हें कप्तान ना बनाकर सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंप दी गई और इस फैसले से हर किसी को हैरानी हुई।
"हार्दिक पांड्या हर किसी का सम्मान नहीं हासिल कर पाए"
रसेल अर्नोल्ड के मुताबिक हार्दिक पांड्या को आईपीएल में हुए हंगामे की वजह से भारतीय टीम का कप्तान नहीं बनाया गया। उन्होंने स्पोर्ट्स तक पर इंटरव्यू के दौरान कहा,
सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या दोनों ही काफी जबरदस्त खिलाड़ी हैं। सूर्यकुमार यादव टी20 के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। जिस तरह वो गेम को रीड करते हैं वो काफी जबरदस्त है। हार्दिक पांड्या ने भी जबरदस्त स्किल दिखाई है। हालांकि मुझे लगता है कि आईपीएल 2024 के दौरान जिस तरह का हंगामा हुआ, हार्दिक पांड्या हर किसी का सम्मान नहीं हासिल कर पाए। इसी वजह से बीसीसीआई ने शायद उनसे अलग हटकर दूसरी दिशा में देखने का फैसला किया।
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2024 के दौरान गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस में ट्रेड किया गया था। रोहित शर्मा को हटाकर उन्हें मुंबई इंडियंस का कप्तान भी बना दिया गया था और इस पर काफी हंगामा मचा था। फैंस ने हार्दिक को काफी ट्रोल किया था और मुंबई इंडियंस टीम में भी दरार की खबर आई थी। ऐसी रिपोर्ट आई थी कि कुछ सीनियर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की कप्तानी से खुश नहीं थे। मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन भी आईपीएल 2024 के दौरान काफी ज्यादा खराब रहा था।