IPL 2024 Playoffs Scenario : आईपीएल 2024 में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के खिलाफ बेहतरीन जीत हासिल की। उनकी इस जीत के बाद आईपीएल के प्लेऑफ की लड़ाई भी दिलचस्प हो गई है। अगर राजस्थान रॉयल्स इस मैच में जीत हासिल करती तो फिर ज्यादा बदलाव ना देखने को मिलते लेकिन सनराइजर्स की आखिरी गेंद पर जीत ने चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका दिया है।
प्वॉइंट्स टेबल में टीमों की स्थिति
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस जीत के साथ अंक तालिका में चौथे नंबर पर आ गई है। उनके अब 12 प्वॉइंट हो गए हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स तीसरे, केकेआर दूसरे और राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले नंबर पर काबिज है। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स पांचवें और दिल्ली कैपिटल्स छठे पायदान पर है।
SRH की जीत से चेन्नई सुपर किंग्स को झटका
चेन्नई सुपर किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत से नुकसान हुआ है। इसकी वजह ये है कि अब सनराइजर्स के 12 प्वॉइंट हो गए हैं। उनको टॉप-4 से बाहर करने के लिए सीएसके को अपना अगला मैच हर-हाल में जीतना ही होगा। अगर सनराइजर्स हैदराबाद ये मैच हार जाती तो फिर सीएसके चौथे नंबर पर बनी रहती और अगला मैच जीतकर वो अपनी स्थिति को और पुख्ता कर सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब ऐसा लगता है कि चौथे पायदान के लिए सीएसके और सनराइजर्स के बीच सीधी लड़ाई है।
दिल्ली कैपिटल्स को भी हो सकता है नुकसान
दिल्ली कैपिटल्स 11 मैचों में 10 प्वॉइंट के साथ छठे नंबर पर है और प्लेऑफ की रेस में बने हुए हैं। हालांकि अगर सनराइजर्स इसी तरह जीत हासिल करती रही तो फिर उनके लिए प्लेऑफ के दरवाजे बंद हो जाएंगे। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स को यही दुआ करनी होगी कि चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद अपने-अपने मुकाबले ना जीत पाएं, जिससे उनका रास्ता आसान हो सके।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में अभी तक किसी भी टीम के प्लेऑफ की पोजिशन पक्की नहीं हुई है। राजस्थान रॉयल्स पहले नंबर पर जरुर है लेकिन अधिकारिक तौर पर वो भी अभी प्लेऑफ में नहीं पहुंचे हैं।