IPL 2024 RR vs RCB Rain Update : आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच 22 मई को खेला जाएगा। इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वो क्वालीफायर 2 में खेलेगी और हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। इसी वजह से ये मुकाबला काफी ज्यादा अहम हो गया है। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल है कि अहमदाबाद में क्या एक बार फिर बारिश मैच में खलल डालेगी। ऐसा पहले एक मैच में हो चुका है।
अहमदाबाद में जब 13 मई को गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला होना था, तो उस मैच के दौरान जमकर बरसात हुई थी। अहमदाबाद में इतनी तेज बारिश हुई थी कि टॉस तक नहीं हो सका था और मुकाबले को रद्द करना पड़ा था। अब यहां पर आईपीएल का प्लेऑफ खेला जाना है, जिसके लिए कोई रिजर्व डे भी नहीं है। ऐसे में फैंस के मन में यही सवाल है कि कहीं बारिश खेल का मजा किरकिरा ना कर दे।
अहमदाबाद में 22 मई को बारिश की संभावना नहीं है
अगर मौसम विभाग की मानें तो अहमदाबाद में 22 मई के दिन बारिश का बिल्कुल भी अनुमान नहीं है और मौसम साफ रहने की संभावना है। थोड़े-बहुत बादल आ सकते हैं लेकिन उससे बरसात की संभावना कम ही है। हालांकि गर्मी काफी ज्यादा पड़ सकती है और दिन का तापमान 44 डिग्री तक भी जा सकता है। फैंस के लिए अच्छी बात ये रहेगी कि उन्हें पूरा मुकाबला देखने को मिलेगा और बारिश से कोई भी व्यवधान नहीं पड़ेगा।
प्लेऑफ के लिए नहीं है कोई रिजर्व डे
नियमों के मुताबिक, अगर बारिश की वजह से मैच डिले होता है तो इसे पूरा करने के लिए एक्स्ट्रा 2 घंटे दिए जाएंगे। प्लेऑफ मैचों के लिए रिजर्व डे नहीं है। अगर बारिश आती है तो फिर अंपायर कम से कम 5 ओवर का मैच कराने की कोशिश करेंगे। अगर 5 ओवरों का मैच भी नहीं हो पाता है तो फिर सुपर ओवर होगा और अगर लगातार बारिश की वजह से सुपर ओवर भी नहीं हो पाता है तो फिर मुकाबले को रद्द घोषित कर दिया जाएगा। ऐसी स्थिति में जो टीम प्वॉइंट्स टेबल में ऊपर है वो आगे चली जाएगी।