Virat Kohli and Sourav Ganguly Meet : आईपीएल 2024 में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मैच के बाद एक अलग नजारा देखने को मिला। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और विराट कोहली एक दूसरे से हाथ मिलाते हुए नजर आए। विराट कोहली की कप्तानी को लेकर जो विवाद हुआ था, उसके बाद से ये शायद पहली बार है, जब विराट कोहली और सौरव गांगुली ने इस तरह से एक दूसरे से मुलाकात की हो।
दरअसल जब साल 2021 में विराट कोहली को वनडे और टी20 की कप्तानी से हटाया गया था तो उस वक्त बीसीसीआई के प्रेसिडेंट रहे सौरव गांगुली ने कहा था कि इस बारे में कोहली को पहले से बता दिया गया था। उनसे टी20 की कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कहा गया था लेकिन विराट नहीं माने। इसके बाद विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गांगुली का बातों को गलत करार देते हुए कहा था कि उन्हें बीसीसीआई के अधिकारियों ने 90 मिनट पहले बताया था कि अब रोहित उनकी जगह वनडे टीम के कप्तान होंगे। इसके बाद से ही सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच तनातनी चलती आ रही है। पिछले सीजन भी जब आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच हुआ था तो इन दोनों ने एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाया था लेकिन इस बार दोनों ने मुलाकात की।
विराट कोहली और सौरव गांगुली की मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाएं
वहीं विराट कोहली और सौरव गांगुली का हाथ मिलाते हुए तस्वीर आने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई हैं। फैंस ने गांगुली को काफी ट्रोल किया है और कहा है कि उन्हें माफ नहीं किया जाएगा।
विराट कोहली को जीत की बधाई देते हुए सौरव गांगुली।
हम विराट कोहली के फैंस सौरव गांगुली से कभी भी माफी नहीं मांगने वाले हैं, जो उन्होंने कोहली की कप्तानी के साथ किया था।
हर किसी को पता है कि उनके बीच क्या हुआ था और किसकी गलती उसमें थी। सबने चेतन शर्मा का वो लीक वीडियो देखा था। विराट कोहली को जब कप्तानी से हटाया गया था तो उनके साथ काफी बुरा बर्ताव हुआ था। सौरव गांगुली के टाइम में विराट कोहली का सबसे खराब दौर था।
सौरव गांगुली ने विराट कोहली से कहा कि आपने हमारी टीम के खिलाफ क्यों तेज खेला ?