Gujarat Titans vs Delhi Capitals, 32nd Match Preview : अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 17 अप्रैल को आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 32वां मुकाबला गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जायेगा। गुजरात और दिल्ली की टीमों ने अपने पिछले मुकाबले में क्रमशः राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स को मात दी थी। अंक तालिका में टाइटन्स 3 जीत के साथ छठे स्थान पर बनी हुई है, तो दिल्ली कैपिटल्स 2 जीत के साथ नौवें स्थान पर काबिज है। दोनों टीमों के कप्तान ऋषभ पन्त और शुभमन गिल की निगाहें अपनी टीम की जीत का सिलसिला जारी रखने पर होगी।
आईपीएल इतिहास में गुजरात और दिल्ली का आमना-सामना अभी तक 3 बार हुआ है, जिसमें 2 बार टाइटन्स को जीत मिली है जबकि डीसी की टीम एक ही मैच जीतने में कामयाब हो पाई है। नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अभी तक 1 ही मुकाबला खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 5 रनों से जीत हासिल की थी। मौजूद फॉर्म और टीम को देखते हुए इस मुकाबले में गुजरात का पलड़ा दिल्ली के मुकाबले भारी नजर आता है।
संभावित एकादश
GT
शुभमन गिल (कप्तान), साईं सुदर्शन, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, मोहित शर्मा, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन।
DC
पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, ऋषभ पन्त (कप्तान और विकेटकीपर), जेक फ्रेसर मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, शाई हॉप, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , इशांत शर्मा, खलील अहमद, मुकेश कुमार।
पिच और मौसम की जानकारी
दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजी और बल्लेबाजी में बराबर का खेल देखने को मिलता है। इस मैदान पर औसतन स्कोर 170 के करीब का है। यहाँ हुए अभी तक 3 मुकाबलों में गुजरात ने दो में जीत हासिल की है जबकि पंजाब के खिलाफ पिछले मुकाबले में मेजबान टीम को हार झेलनी पड़ी थी। मौसम की बात करें तो मैच के दौरान तापमान 30 से 36 डिग्री के बीच में रहने वाला है। बारिश की कोई आशंका नहीं है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुकाबला 7:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। टीवी पर इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।