Virat Kohli on MS Dhoni Last Match : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आरसीबी और सीएसके के खिलाफ मुकाबले से पहले एम एस धोनी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि शायद ये आखिरी बार होगा जब फैंस उन्हें और धोनी को एकसाथ खेलते हुए देखें। विराट कोहली के इस बयान ने खलबली मचा दी है।
आईपीएल 2024 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। प्लेऑफ को देखते हुए आज का मैच सबसे ज्यादा अहम है। इस मैच में जिस भी टीम ने जीत हासिल की वो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। इसी वजह से दोनों ही टीमें हर-हाल में जीत दर्ज करना चाहेंगी।
वहीं अगर सीएसके इस मैच में हारी तो एम एस धोनी का ये आईपीएल में आखिरी मैच भी हो सकता है। चेन्नई सुपर किंग्स के हारने पर टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और धोनी अगले सीजन खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है। इसी वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं ये मैच उनका आखिरी मैच ना हो जाए।
धोनी के साथ ये मेरा आखिरी मैच हो सकता है - विराट कोहली
विराट कोहली ने इस महामुकाबले से पहले एम एस धोनी के साथ अपने बॉन्ड को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी और साथ ही में चौंकाने वाला बयान भी दिया। उन्होंने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा,
फैंस का एम एस धोनी को स्टेडियम में खेलते हुए देखना काफी बड़ी चीज है। मैं और वो एक बार फिर खेलते हुए नजर आएंगे। शायद हमारा साथ में ये आखिरी मुकाबला होगा। कुछ पता नहीं है कि क्या होगा। ये काफी स्पेशल चीज है। भारत के लिए हमारी पार्टनरशिप काफी बेहतरीन रही थी। फैंस के लिए ये काफी अच्छा मौका है कि वो मुझे और धोनी को एकसाथ खेलते हुए देखेंगे।
आपको बता दें कि आरसीबी को अगर प्लेऑफ में क्वालीफाई करना है तो फिर ना केवल सीएसके को हराना होगा बल्कि जीत का अंतर भी ज्यादा रखना होगा। अगर टीम ने पहले बल्लेबाजी की तो उन्हें कम से कम 18 रनों से जीत हासिल करनी होगी और अगर बाद में बल्लेबाजी की तो 180 रन के टार्गेट को 18.1 ओवर में चेज करना होगा।