IPL 2024 में आरसीबी के लिए खेलते नजर आ सकते हैं मिचेल स्टार्क, पूर्व ऑलराउंडर ने बताई अहम वजह 

India v Australia - ICC Men
India v Australia - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के खिलाड़ियों का ऑक्शन 19 दिसंबर को होना है और इसके लिए अभी से चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है। आगामी ऑक्शन में कई बड़े नाम नजर आने वाले हैं और इसमें ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) भी शामिल हैं, जो काफी समय बाद हिस्सा होंगे। बाएं हाथ के गेंदबाज को लेकर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) की बड़ी प्रतिक्रिया आई है और उनको लगता है कि स्टार्क 2024 में शायद अपनी पुरानी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की तरफ से खेलते नजर आएं।

मिचेल स्टार्क उन खिलाड़ियों के क्लब का हिस्सा हैं, जिनको लेकर यह उम्मीद लगाई जा रही है कि उन्हें ऑक्शन में बड़ी धनराशि मिल सकती है। स्टार्क ने आगामी ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है। इस खिलाड़ी का नाता आरसीबी से काफी पुराना है और वह बेंगलुरु टीम का पहले भी हिस्सा रह चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने 2014 और 2015 में बैंगलोर की फ्रेंचाइजी के लिए खेला था।

वहीं, अपने पहले ख़िताब की तलाश में जुटी आरसीबी ने ऑक्शन से पहले अपने अधिकतर विदेशी गेंदबाजों को रिलीज कर दिया, जिसमें जोश हेजलवुड, वेन पार्नेल और डेविड विली का भी नाम शामिल है। ऐसे में फाफ डू प्लेसी की अगुवाई वाली टीम को निश्चित तौर पर एक अच्छे विदेशी तेज गेंदबाज की तलाश है और उनके लिए मिचेल स्टार्क एक अच्छा विकल्प बन सकते हैं।

चिन्नास्वामी में मिचेल स्टार्क की अतिरिक्त गति कारगर साबित होगी - इरफ़ान पठान

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए पठान ने कहा कि वह स्टार्क को अगले सीजन में आरसीबी में खेलते हुए देख सकते हैं क्योंकि वो पहले भी उनके लिए खेल चुके हैं। पूर्व क्रिकेटर को यह भी लगता है कि आरसीबी को स्टार्क के कौशल की आवश्यकता होगी, खासकर जब वे चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल रहे होंगे। उन्होंने कहा,

मुझे वास्तव में लगता है कि आप मिचेल स्टार्क को आरसीबी के लिए खेलते हुए देख सकते हैं क्योंकि वह पहले भी वहां थे। वे भी स्टार्क को चाहते हैं क्योंकि बाएं हाथ का गेंदबाज होने के नाते, 140 से अधिक की गेंदबाजी करने और चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस तरह की पिचों पर अतिरिक्त गति रखना आरसीबी के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा।

Quick Links