'आपको बुरा नहीं लगता है?...'विराट कोहली से तुलना के सवाल पर इशांत शर्मा ने दिया जबरदस्त जवाब

इशांत शर्मा को लेकर विराट कोहली की प्रतिक्रिया
इशांत शर्मा को लेकर विराट कोहली की प्रतिक्रिया

Ishant Sharma vs Virat Kohli : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली से तुलना के सवाल पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली कैपिटल्स के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में इशांत शर्मा से मजाकिया अंदाज में पूछा गया कि विराट कोहली इतने बड़े बल्लेबाज बन गए तो आपको बुरा तो नहीं लगता है। इस पर इशांत शर्मा ने भी मजाकिया अंदाज में कहा कि नहीं मैं गेंदबाज ही ठीक हूं।

इशांत शर्मा और विराट कोहली दोनों ही दिल्ली के रहने वाले हैं। विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर कई बड़े कीर्तिमान हासिल किए हैं, तो वहीं इशांत शर्मा ने गेंदबाजी में जबरदस्त खेल दिखाया है। उन्होंने कई मैच अपने दम पर टीम इंडिया को जिताए हैं।

मैंने ज्यादा कुछ अपने करियर में नहीं किया है - इशांत शर्मा

दिल्ली कैपिटल्स के सोशल मीडिया हैंडल पर अभिनेता सतीश रे, इशांत शर्मा से मजेदार अंदाज में बातचीत करते हैं और इस दौरान उनसे विराट कोहली को लेकर सवाल पूछते हैं कि उन्हें बुरा नहीं लगता है कि विराट कोहली इतने बड़े बल्लेबाज बन गए और आप गेंदबाज ही बनकर रह गए, जबकि आप और विराट बचपन में एकसाथ खेलते थे। इस पर इशांत शर्मा ने कहा,

मैंने गेंदबाजी में भी ज्यादा कुछ नहीं किया है। सिर्फ 100 टेस्ट मैच खेले हैं, 300 विकेट हैं, कपिल पाजी के बाद मैं ही हूं। इसलिए मैंने ज्यादा कुछ तो अपने करियर में किया नहीं है, इसलिए मैं गेंदबाज ही ठीक हूं। मैं छोटी-छोटी उपलब्धियों से भी खुश हूं।

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में आज दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच एक अहम मुकाबला खेला जाएगा। आईपीएल प्लेऑफ से पहले ही आज आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एक तरह का एलिमिनेटर खेला जाएगा। अगर आरसीबी ये मैच हार गई तो फिर वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएंगे और अगर टीम जीत गई तो फिर टूर्नामेंट में बने रहेंगे। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम अगर ये मुकाबला जीत गई तो फिर उनके प्लेऑफ में जाने के चांसेस बढ़ जाएंगे, क्योंकि तब ऐसी स्थिति में टीम को 14 प्वॉइंट हो जाएंगे और अगला मैच जीतकर वो 16 प्वॉइंट तक भी पहुंच सकते हैं। हालांकि अगर दिल्ली हार गई तो फिर उनका भी इस सीजन प्लेऑफ में जाने का सपना अधूरा रह जाएगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications