Jos Buttler Century : आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ धुआंधार पारी खेलकर मैच जिताने के बाद जोस बटलर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है। जोस बटलर ने बताया कि टीम को इस तरह से मैच जिताने की प्रेरणा उन्हें कहां से मिली। इस पर बटलर ने कहा कि विराट कोहली और एम एस धोनी की वजह से वो ये पारी खेल पाए।
आईपीएल 2024 के 31वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने इस टार्गेट को 8 विकेट खोकर 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया।
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जोस बटलर इस जीत के हीरो रहे। वो शुरु से आखिर तक टिके रहे और टीम को मैच जिताकर ही लौटे। बटलर ने 60 गेंद पर 9 चौके और 6 छक्के की मदद से 107 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी।
एम एस धोनी और विराट कोहली से ली मैंने प्रेरणा - जोस बटलर
जोस बटलर को उनकी इस जबरदस्त पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने मुकाबले के बाद कहा,
मैंने खुद पर विश्वास रखा और इससे मुझे काफी मदद मिली। कई बार ऐसा लगा कि मैं जूझ रहा हूं और उस लय में नहीं हूं। जब भी नकारात्म सोच आया, मैंने उसका उल्टा सोचा। मैं अपने आपको ये बताने की कोशिश कर रहा था कि लगातार कोशिश करते रहो, लय वापस आ जाएगी। आईपीएल में कई सारी जबरदस्त चीजें हो चुकी हैं। एम एस धोनी और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी आखिर तक क्रीज पर टिके रहते हैं और इन्हें खुद पर भरोसा रहता है। आपने कई बार आईपीएल में देखा होगा कि इन्होंने इसी तरह से मैच जिताए हैं और मैं भी इनकी ही तरह खेलने की कोशिश कर रहा था।
आपको बता दें कि आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में जोस बटलर दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उनके अब कुल 7 शतक आईपीएल में हो गए हैं और पहले नंबर पर मौजूद विराट कोहली से वो एक शतक पीछे हैं।